जयपुर। करधनी थाना इलाके में दुष्कर्म के एक मामले से बचने के लिए शातिर युवक द्वारा युवती की जहर देकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी ने युवती को मिलने का झांसा देकर अकेले में बुलाया और धोखे से जहर खिला दिया। उपचार के दौरान युवती की मौत हो गई। पीड़ित भाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी पड़ोसी युवक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार मृतका के भाई ने बताया कि उसकी 25 वर्षीय बहन झुंझुनूं में रहती थी और 13 अक्टूबर को नौकरी के सिलसिले में जयपुर आई थी। 14 अक्टूबर को दोपहर में बहन ने फोन कर उसे तुरंत सवाई मानसिंह अस्पताल बुलाया। अस्पताल पहुंचने पर युवती गंभीर हालत में भर्ती मिली, जबकि वहीं गांव का रहने वाला एक युवक मौजूद था। पूछताछ में युवक ने खुद को किसी काम से सिंधी कैंप आना बताया और कहा कि युवती के बुलाने पर वह वहां पहुंचा है। उसने दावा किया कि युवती ने खुद जहर खा लिया है।
भाई ने युवती के होश में आने पर उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि आरोपी युवक ने मिलने का बहाना बनाकर बुलाया और धोखे से जहर खिला दिया। इलाज के दौरान 15 अक्टूबर की सुबह करीब साढ़े चार बजे युवती ने दम तोड़ दिया।
पिता से मिलने के बहाने आता था, बनाया अश्लील वीडियो
पीड़ित भाई का आरोप है कि गांव की जान-पहचान के चलते आरोपी उसके पिता से मिलने के बहाने घर आता-जाता था। इसी दौरान उसने युवती के अकेलेपन का फायदा उठाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद वह लगातार ब्लैकमेल करने लगा। परेशान होकर युवती ने झुंझुनूं में आरोपी के खिलाफ ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया था।
आरोप है कि इसी केस को वापस लेने के लिए आरोपी युवती पर दबाव बना रहा था और जान से मारने की धमकियां दे रहा था। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ हत्या सहित गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। मामले की गहन जांच की जा रही है।




















