जगतपुरा में मुख्यमंत्री की सुरक्षा में फिर चूक, काफिले में घुसा युवक

0
185
Chief Minister Bhajan Lal Sharma
Chief Minister Bhajan Lal Sharma

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सुरक्षा व्यवस्था में एक बार फिर चूक का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री सोमवार दोपहर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सीतापुरा जा रहे थे। इसी दौरान जब मुख्यमंत्री का काफिला जगतपुरा स्थित 7 नंबर बस स्टैंड के पास से गुजर रहा था। तभी एक युवक अचानक काफिले में घुस गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार काफिले में सबसे आगे चल रही एस्कॉर्ट टीम ने युवक को रुकने का इशारा किया, लेकिन वह नहीं रुका और सड़क पार करता हुआ आगे बढ़ गया। मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए युवक को रोक लिया। हालांकि इस पूरे घटनाक्रम को लेकर पुलिस की ओर से आधिकारिक रूप से कोई बयान जारी नहीं किया गया है। सूत्रों के अनुसार पकड़ा गया युवक मंदबुद्धि बताया जा रहा है, जिसे पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।

पहले भी हो चुकी है गंभीर चूक

गौरतलब है कि इससे पहले 11 दिसंबर 2024 को भी जगतपुरा रोड पर मुख्यमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई थी। उस दिन दोपहर करीब तीन बजे अक्षयपात्र चौराहे पर मुख्यमंत्री के काफिले के चलते ट्रैफिक रोका गया था। इसी दौरान रॉन्ग साइड से आ रही एक टैक्सी ने काफिले में घुसने की कोशिश की।

मौके पर तैनात एएसआई सुरेंद्र सिंह ने टैक्सी को रोकने का प्रयास किया तो चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। इसके बाद टैक्सी मुख्यमंत्री के काफिले की दो अन्य गाड़ियों से भी टकरा गई। हादसे में एसीपी अमीर हसन सहित पुलिसकर्मी बलवान सिंह और देवेंद्र सिंह घायल हो गए थे। गंभीर रूप से घायल एएसआई सुरेंद्र सिंह की उसी दिन इलाज के दौरान मौत हो गई थी। वहीं टैक्सी चालक पवन और उसका साथी भी हादसे में घायल हुए थे, जिनमें से चालक पवन ने करीब 20 दिन बाद दम तोड़ दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here