जयपुर। श्याम नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवती से दुष्कर्म करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने युवती से अपनी जाति छुपाकर नजदीकियां बढ़ाईं और बाद में उसे डरा-धमकाकर दुष्कर्म करने के साथ ही नकदी व जेवर भी हड़प लिए। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण राजर्षि राज ने बताया कि पीड़िता ने 2 नवंबर 2025 को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़िता प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी और अध्ययन के लिए एक लाइब्रेरी जॉइन की थी। इसी दौरान लाइब्रेरी संचालक अतुल सैनी उर्फ अशोक शर्मा ने उससे संपर्क बढ़ाया। आरोपी ने स्वयं को ब्राह्मण बताकर युवती से नजदीकियां बनाईं और बाद में उसे कॉल-मैसेज कर परेशान करने लगा।
पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने उसे व उसके परिवार को बदनाम करने और बेटी को जान से मारने की धमकी देकर 42 हजार रुपए नकद ले लिए। साथ ही आरोपी ने सोने-चांदी के जेवरात—सोने की चेन, मंगलसूत्र, झुमके,अंगूठियां सहित करीब चार लाख रुपए मूल्य के स्त्रीधन को भी हड़प लिया।
इसके बाद आरोपी ने डरा-धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मामला दर्ज कर आरोपी अतुल सैन उर्फ अशोक शर्मा निवासी कुम्हेर जिला भरतपुर हाल सिद्धार्थ नगर थाना एयरपोर्ट जयपुर को गिरफ्तार किया गया है।




















