अरावली क्षेत्र में अवैध खनन-परिवहन पर प्रशासन की सख्ती

0
40

जयपुर। जयपुर जिले में अरावली पर्वतमाला क्षेत्र में अवैध खनन एवं खनिजों के अवैध परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार उनके नेतृत्व में चलाए जा रहे संयुक्त अभियान के तहत सोमवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

खनि अभियंता श्याम चौधरी ने बताया कि जिला प्रशासन,खनिज विभाग एवं पुलिस विभाग की समन्वित टीमों द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों में एक साथ कार्रवाई करते हुए अवैध खनन में प्रयुक्त भारी मशीनरी एवं परिवहन वाहनों को जब्त किया गया। अवैध खनन एवं खनिजों के अवैध परिवहन के विरुद्ध की गई कार्रवाई में कुल दो एक्सकवेटर मशीनों सहित 16 वाहन जब्त किए गए हैं।

पुलिस थाना खोराबीसल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बावड़ी तहसील कालवाड़ में खनिज चूनाई पत्थर का अवैध खनन करते हुए मौके से दो एक्सकवेटर मशीनें एवं तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की गईं। इसी क्रम में पुलिस थाना शिवदासपुरा क्षेत्र में बजरी का अवैध परिवहन करते हुए एक डंपर तथा चूनाई पत्थर का अवैध परिवहन करते हुए दो ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ी गईं।

उन्होंने बताया कि पुलिस थाना कोटखावदा क्षेत्र में चूनाई पत्थर का अवैध परिवहन करते हुए दो ट्रैक्टर-ट्रॉली, जबकि पुलिस थाना फागी क्षेत्र में इसी प्रकार के अवैध परिवहन में लिप्त एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया गया। इसके अतिरिक्त पुलिस थाना मोखमपुरा क्षेत्र में बजरी के अवैध परिवहन में संलग्न दो ट्रैक्टर-ट्रॉली तथा चूनाई पत्थर के अवैध परिवहन में प्रयुक्त एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को भी कार्रवाई के दौरान कब्जे में लिया गया।

अवैध खनिज परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस थाना गलता गेट क्षेत्र में चूनाई पत्थर का अवैध परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर-ट्रॉली, जबकि पुनः पुलिस थाना खोड़ा विश्ल क्षेत्र में बजरी का अवैध परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया गया।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने रविवार को बैठक में सख्त निर्देश जारी किये हैं कि अरावली क्षेत्र की पारिस्थितिकी को नुकसान पहुंचाने वाले किसी भी प्रकार के अवैध खनन को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अवैध खनन में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई जारी रहेगी तथा आगे भी इस प्रकार के संयुक्त अभियान लगातार चलाए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here