माघ मेला तीन जनवरी से: गोविंद धाम के शिविर का शुभारंभ

0
93

जयपुर। तीर्थराज प्रयाग की पावन धरा पर आगामी माघ मेला पर्व का भव्य आयोजन तीन जनवरी से शुरू होकर एक फरवरी तक चलता रहेगा । इसी के चलते ठिकाना मंदिर श्री गोविन्द देव जी गोविंद धाम की कृपा से आर्ष संस्कृति दिग्दर्शक ट्रस्ट जयपुर सेवा विविध आध्यात्मिक शिविर लगाया जा रहा है।

धर्म प्रचारक विजय शंकर पांडेय ने बताया कि गोविंद की कृपा से गंगा जमुना के संगम तट तीर्थराज प्रयाग की पावन धरा पर शिविर आयोजित किया जाएगा। यह शिविर लोक कल्याणार्थ यज्ञ,अनुष्ठान, भागवत कथा प्रवचन के साथ नियमित भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस निशुल्क शिविर में प्रतिदिन श्री गोविन्द देव झांकी लाइव दर्शनः ,श्री माघ महात्म्य कथा: 3 जनवरी से 1 फरवरी,श्री हनुमंत कथा 11 से 15 जनवरी,श्री शिव महापुराण: 16 से 19 जनवरी,श्रीमद् भागवत कथा: 20 से 26 जनवरी, श्री गोपाल यज्ञ: प्रतिदिन,नित्य सेवा: अन्य क्षेत्र (भंडारा) के आयोजन होंगे ।

वहीं मुख्य स्नान पर्व 3 जनवरी को पूर्णिमा के अवसर पर होगा। वहीं 14 जनवरी को मकर संक्रांति, 18 जनवरी को मौनी अमावस्या, 23 जनवरी को बसंत पंचमी, 25 जनवरी को अचला सप्तमी 1 फरवरी को माघ पूर्णिमा के दिन रहेगा । 3 फरवरी को शिविर का समापन होगा । सेवार्थ आर्ष संस्कृति दिग्दर्शक संस्थान (ट्रस्ट) की देखरेख में शिविर का आयोजन होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here