जयपुर। ब्रह्मपुरी माउंट रोड स्थित अति प्राचीन दाहिनी सूँड दक्षिण मुखी श्री नहर के गणेश जी महाराज के मंदिर में अंग्रेजी नए वर्ष के अवसर पर भक्तजन विशेष आराधना का आनंद ले सकेंगे। युवाचार्य पं. मानव शर्मा ने बताया कि मंदिर प्रातः 7.15 बजे से बालभोग नियमित आरती के साथ दर्शन के लिए खुला रहेगा।
मंदिर महंत पं. जय शर्मा द्वारा इस अवसर पर भगवान गणेश को विशेष रूप से बनवाई गई । नई पोशाक व साफा पहनाकर पूजा-अर्चना की जाएगी। महंत पं. जय शर्मा ने समस्त भक्तजनों के साथ प्रदेश और देश की मंगल कामना की जाएगी।
दर्शनार्थ पधारने वाले श्रद्धालुओं को विघ्न निवारक एवं सुख-समृद्धि दायक रक्षा सूत्र वितरित किए जाएंगे। भक्तजन रात्रि 10 बजे तक दर्शन कर अपनी अर्जी भगवान गणेश के समक्ष अर्पित कर सकेंगे।
यह आयोजन न केवल श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक अनुभव का अवसर है, बल्कि नए साल की शुरुआत में सुख-शांति और समृद्धि की कामना का प्रतीक भी है।



















