
जयपुर। गुलाबी नगरी के लोग नव वर्ष का शुभारम्भ भगवान् श्रीकृष्ण—बलराम के आशीर्वाद से करेगी। दो जनवरी को जयपुर का गुप्त वृन्दावन धाम वर्ष की सबसे बड़ी शोभायात्रा का आयोजन कर रहा है। जनमानस को नए वर्ष पर आशीर्वाद देने के लिए श्रीकृष्ण—बलराम रथ पर सवार होकर निकलेंगे पूरा शहर हरिनाम संकीर्तन पर भाव विभोर होकर नृत्य करेगा।
श्रीकृष्ण—बलराम की भव्य शोभा यात्रा में पूरे जयपुर से लाखों भक्त जुड़ेंगे और भगवान को पुष्प, फल, श्रीफल अर्पित किया जाएगा। भक्त स्वयं भगवान का रथ खींचकर उनका आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। भगवान् की शोभायात्रा का शुभारम्भ दोपहर 3.15 बजे सिटी पैलेस के पास ब्रजनिधि मंदिर से होगा।इसके बाद शोभायात्रा चौड़ा रास्ता, बापू बाज़ार, जौहरी बाज़ार, बड़ी चौपड़, त्रिपोलिया बाज़ार, छोटी चौपड़ से होती हुई ब्रजनिधि मंदिर पर महा आरती के लिए प्रस्थान करेगी।
शोभा यात्रा के लिए भगवान के रथ को विशेष रूप से सजाया गया है। इस रथ पर जयपुर के महलों पर दिखने वाली सुनहरी नक्काशी की गई है, रथ की बनावट जयपुर के कारीगरों की द्वारा गई है। श्रीकृष्ण—बलराम के रथ को दिल्ली से मंगवाए गए विशेष फूलों से सजाया गया है।
गुप्त वृन्दावन धाम के अध्यक्ष अमितासना दास ने शोभा यात्रा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया की रथे च वामनं दृष्ट्वा पुनर्जन्म न विद्यते जो व्यक्ति भगवान श्री कृष्ण को उनके रथ पर देख लेता है वह इस भौतिक जगत में फिर जन्म नहीं लेता।


















