जयपुर। छोटी चौपड़ स्थित मंदिर सीताराम जी का बुधवार को 299वॉ पाटोत्सव भक्तिभाव से मनाया गया । इस अवसर पर मंदिर महंत नंदकिशोर महाराज सानिध्य में प्रात 5 बजे मंगला आरती की गई।
जिसके पश्चात प्रातः 8 बजे ठाकुर जी का पंचामृत अभिषेक किया गया। प्रातः 9 बजे ठाकुर जी की श्रृंगार आरती संपन्न हुई । पाटोत्सव के अंतर्गत ठाकुर जी को नवीन पोशाक धारण करा ,उन्हे मोती महल बंगले में विराजमान किया गया।
जिसके पश्चात ठाकुर जी की बाल लीलाओं का चित्रण किया गया। ठाकुर जी को चौपट पासा और पतंग उड़ाते हुए झांकी सजाई गई। ठाकुर जी को गरम-गरम हलवे एवं बड़ों का भोग लगाया गया। मंदिर में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरित की गई।



















