
जयपुर। सोशल मीडिया के जरिए निवेश के नाम पर ठगी करने और कम दाम में लग्जरी गाड़ियां दिलाने का झांसा देकर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह पर स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने शिकंजा कस दिया है। एसओजी ने इस मामले में उत्तराखंड के रुड़की से एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है,जो ठगी के मास्टरमाइंड और कथित सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बंशीलाल उर्फ प्रिंस सैनी को तकनीकी सहयोग उपलब्ध करा रहा था। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एसओजी) विशाल बंसल ने बताया कि निवेश के नाम पर फ्रॉड करने और सस्ती लग्जरी गाड़ियां देने का झांसा देने वाले मुख्य आरोपी बंशीलाल उर्फ प्रिंस सैनी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। अब उसके लिए सॉफ्टवेयर, वेबसाइट और डिजिटल करेंसी तैयार करने वाले आरोपी रजनीश कुमार (37) निवासी रुड़की, जिला हरिद्वार (उत्तराखंड) को गिरफ्तार किया गया है।
250 रुपए से आईडी, 82 हजार लोग और 2 करोड़ की ठगी
एसओजी एडीजी ने बताया कि मुख्य आरोपी प्रिंस सैनी ने रजनीश कुमार से मिलीभगत कर www.harvestusdt.com नाम से वेबसाइट तैयार करवाई। इसमें 250 रुपए से आईडी बनाकर करीब 82 हजार लोगों को जोड़ा गया, जिससे लगभग 2 करोड़ रुपए की राशि एकत्र की गई।
कंपनी बनाकर डिजिटल करेंसी लॉन्च
इसके बाद प्रिंस सैनी ने हार्वेस्ट एआई टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड नाम से कंपनी बनाकर स्वयं निदेशक और अपनी मंगेतर को सह-निदेशक बनाया। कंपनी की सोशल मीडिया एप्लिकेशन, डिजिटल करेंसी ‘एचवीटी कॉइन’ बनाने और उसे लिस्ट करवाने के लिए भी आरोपी रजनीश कुमार की मदद ली गई।
स्कॉर्पियो-फॉर्च्यूनर का लालच
आरोपियों ने निवेशकों को लुभाने के लिए 5.90 लाख रुपए में स्कॉर्पियो और 12 लाख रुपए में फॉर्च्यूनर देने का झांसा दिया और इसका सोशल मीडिया पर व्यापक प्रचार किया। डिजिटल करेंसी एचवीटी में निवेश के नाम पर आईडी बनाने के लिए लोगों से 2360 रुपए लिए गए। इस तरह 336 ट्रांजेक्शन के जरिए करीब 4.92 करोड़ रुपए बटोरे गए। इसके अलावा करीब 40 लोगों से इकरारनामा कर कंपनी में निवेश भी करवाया गया।
भोपालगढ़ में रिवार्ड सेरेमनी, 15 करोड़ और डकारे
जांच में सामने आया कि आरोपियों ने 15 अक्टूबर 2025 को भोपालगढ़ में ‘डबल सेंचुरी रिवार्ड सेरेमनी’ आयोजित की। इसमें 250 स्कॉर्पियो गाड़ियां देने का झांसा देकर 251 लोगों से करीब 15 करोड़ रुपए इकट्ठा कर लिए गए। यह पूरी राशि गबन कर ली गई।
रुतबा दिखाने को दिया चंदा
लोगों को विश्वास में लेने और प्रभाव बढ़ाने के लिए आरोपी प्रिंस सैनी ने सामाजिक और धार्मिक संगठनों को भारी चंदा भी दिया।
यूएसडीटी में बदली रकम
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी रजनीश कुमार ने धोखाधड़ी से जुटाई गई राशि को यूएसडीटी (क्रिप्टो करेंसी) में बदलकर एक्सचेंज पर आरोपियों की डिजिटल करेंसी एचवीटी कॉइन को लिस्ट करवाया।
इस मामले में पहले ही बंशीलाल उर्फ प्रिंस सैनी, ममता भाटी और दिनेश बागड़ी को गिरफ्तार किया जा चुका है। अब गिरफ्तार आरोपी रजनीश कुमार को 3 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। एसओजी उसके अन्य सहयोगियों और नेटवर्क की भी जांच कर रही है।


















