नववर्ष की रात जयपुर पुलिस रही सख्त: 445 ड्रिंक एंड ड्राइव पर कार्रवाई

0
53

जयपुर। नववर्ष सेलिब्रेशन के दौरान शहर में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए जयपुर पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर रही। 31 दिसंबर की रात से 1 जनवरी की सुबह तक चले विशेष अभियान में जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए शराब पीकर वाहन चलाने वाले 445 वाहन चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत कार्रवाई की।

इस दौरान एमवी एक्ट के अंतर्गत कुल 1293 वाहन चालकों के चालान काटे गए, जबकि बीएनएसएस की धारा 170 के तहत 49 वाहन चालकों को हिरासत में लिया गया।

लाइसेंस रद्द करने की चेतावनी, वाहन जब्त

पुलिस उपायुक्त यातायात सुमित मेहरड़ा ने बताया कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों—विशेषकर ड्रिंक एंड ड्राइव, बिना हेलमेट और ओवर स्पीडिंग करने वालों—के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। कई वाहनों को जब्त किया गया और नियम तोड़ने वालों को ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने की चेतावनी भी दी गई।

45 से अधिक नाके, 3-लेयर सिक्योरिटी

न्यू ईयर सेलिब्रेशन को देखते हुए बुधवार शाम से ही शहर की चारों दिशाओं में अलग-अलग पॉइंट्स पर नाकेबंदी की गई। शहरभर में 45 से अधिक अतिरिक्त नाके लगाए गए और 3-लेयर सिक्योरिटी प्लान के तहत विशेष निगरानी रखी गई, ताकि जश्न के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके।

धौंस दिखाने की कोशिशें नाकाम

कार्रवाई के दौरान कई स्थानों पर शराब के नशे में वाहन चला रहे लोगों ने खुद को बचाने के लिए एसपी से लेकर जनप्रतिनिधियों तक से पहचान होने की धौंस देने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने बिना किसी दबाव के नियमों के अनुसार कार्रवाई की।

मानवीय पहल भी

पुलिस ने पहले ही शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त चेतावनी जारी की थी। इसके बावजूद अत्यधिक नशे की हालत में पाए गए कुछ लोगों के साथ पुलिस ने मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए उन्हें सुरक्षित घर पहुंचाने की व्यवस्था भी की।

50 से अधिक स्पेशल ट्रैफिक टीमें तैनात

न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान शहर में 50 से अधिक स्पेशल ट्रैफिक टीमें तैनात रहीं। जवाहर सर्किल सहित संवेदनशील इलाकों, क्लबों और पार्टी स्थलों के बाहर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। जयपुर पुलिस की इस सख्ती का उद्देश्य नववर्ष के जश्न को सुरक्षित बनाना और सड़क हादसों पर प्रभावी नियंत्रण रखना रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here