जयपुर। श्री श्याम बाबा सेवा समिति, न्यू सांगानेर रोड की ओर से विगत छह वर्षों से निरंतर आयोजित किया जा रहा पौषबड़ा प्रसादी कार्यक्रम इस वर्ष और भी भव्य रूप में संपन्न होगा। समिति की युवा एवं ऊर्जावान टीम द्वारा संचालित यह आयोजन इस बार लगभग 7 से 8 हजार श्रद्धालुओं की पंगत प्रसादी के साथ आयोजित किया जा रहा है।
पोष बड़ा पंगत प्रसादी कार्यक्रम का आयोजन कलकत्ता हाउस मैरिज लॉन, न्यू सांगानेर रोड, सोडाला में शुक्रवार, 2 जनवरी को किया जाएगा। इस कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन जयपुर फल एवं सब्जी थोक विक्रेता संघ, मुहाना मंडी के अध्यक्ष योगेश तंवर द्वारा किया गया। पोस्टर विमोचन के अवसर पर आयोजन से जुड़े कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला।
कार्यक्रम के आयोजकों में संजय सैनी, निखिल अजमेरा, राहुल शर्मा, अमित ओरी, दीपेंद्र सिंह, सोनू सोलंकी, सुरेश सैनी एवं राजकुमार सैनी शामिल हैं। आयोजकों ने अधिक से अधिक श्रद्धालुओं से पोष बड़ा महोत्सव में शामिल होकर प्रसादी ग्रहण करने का आग्रह किया है।




















