शनि के घर में बुध का प्रवेश: इन तीन राशियों के लिए होगा शुभ

0
82

जयपुर। बुध ग्रह 17 जनवरी 2026 शनिवार को मकर राशि में प्रवेश करेंगा। बुध ग्रह का यह गोचर प्रात 10 बजकर 27 मिनट पर होगा। बुध गोचर से राशियों की बातचीत की शैली पर प्रभाव होगा। इसके साथ ही आपको मेहनत का फल मिलेगा। करियर और कारोबार में तरक्की होगी। इस ग्रह गोचर से तीन राशियों के लिए अत्यंत शुभ रहेगा और तीन राशियों के जातक के करियर और कारोबार में चार चांद लग जाएंगे।

मेष राशि:बुध का गोचर मेष राशि वालों के लिए शुभ होगा। बुध ग्रह मेष राशि के कर्म भाव में गोचर करेंगे इससे व्यापार और कारोबार में लाभ होगा। नौकरी पेशा लोगों को सफलता मिलेगी। आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव होंगे। घर-परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी. कोई नया काम शुरू करने के लिए समय अच्छा रहेगा।

वृषभ राशि: वृषभ राशि के लोगों के लिए बुध का गोचर बहुत ही अच्छा होगा। वृषभ राशि के भाग्य स्थान में बुध का गोचर होगा। इससे भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। आपके लिए समय अच्छा होगा और पारिवारिक जीवन सुखमय होगा। संपत्ति से जुड़े मामलों में आपको फायदा मिलेगा. आप धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।

मीन राशि: बुध ग्रह का मकर में गोचर मीन वालों के लिए अच्छा होगा।इससे आपकी कमाई बढ़ेगी और करियर-कारोबार में तरक्की मिलेगी। आपकी आय में जबरदस्त बढ़ोत्तरी होगी।करियर और पढ़ाई के लिए समय अच्छा होगा। आपको निवेश से लाभ मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here