शीतलहर से बचाव के लिए अपनाएं आवश्यक सावधानियां: सीएमएचओ प्रथम और द्वितीय

0
75

जयपुर। शीत ऋतु में तापमान में गिरावट और शीतलहर के कारण मानव जीवन पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। ज़िले में स्थित सभी अस्पतालों में शीतलहर प्रभावितों के उपचार के लिए सभी स्वास्थ्य कर्मियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए है।

सीएमएचओ प्रथम डॉ. रवि शेखावत और सीएमएचओ द्वितीय डॉ. मनीष मित्तल ने बताया शीतलहर से बचाव और शीतलहर ग्रसित रोगियों की चिकित्सा और आवश्यक दवाइयां, भंडार आदि की उपलब्धता हेतु समस्त ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
उन्होंने ने बताया कि सर्दियों के कपड़े पर्याप्त मात्रा में रखें, कपड़ों की कई परतें पहनना भी लाभदायक रहता है।

बुजुर्ग और बीमार व्यक्ति शीतलहर के समय जितना संभव हो, घर के अंदर रहें और ठंडी हवा से बचने के लिए कम से कम यात्रा करें। अपने शरीर को सुखाकर रखें, यदि कपड़े गीले हो जाएँ तो उन्हें तुरंत बदलें, इससे शरीर की उष्मा बनी रहेगी। मौसम की ताजा जानकारी के लिए रेडियो सुनें, टीवी देखें और समाचार पत्र पढ़ें।

उन्होंने बताया कि नियमित रूप से गर्म पेय पिएं। बुजुर्गों और बच्चों का ख्याल रखें। हाइपोथर्मिया के मामले में व्यक्ति को गर्म स्थान पर ले जाएं और व्यक्ति के शरीर को सूखे कंबलों, कपड़ों, तौलियों या चादरों से गर्मी दें। शरीर के तापमान को बढ़ाने में मदद करने के लिए गर्म पेय पिलाएं, लेकिन मादक पेय न दें। साथ ही जितनी जल्दी हो सके, व्यक्ति को उचित चिकित्सा उपलब्ध कराएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here