जयपुर। शिप्रापथ थाना पुलिस ने मारपीट कर नकदी व मोबाइल फोन लूटने के आरोप में आदतन बदमाश सहित दो अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूट का मोबाइल सहित वारदात के काम में लिया गया वाहन भी बरामद किया है।
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी आदतन बदमाश और ठेले व दुकान वालों को डरा-धमका कर अवैध वसूली करता है। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज है।
उपायुक्त दक्षिण राजर्षिराज ने बताया कि एक जनवरी को परिवादी जीतराम चौधरी पुत्र गणेश चौधरी फागी हाल पटेल मार्ग निवासी ने मामला दर्ज कराया कि वो सेंट विल्फ्रेड स्कूल के पास चाय की थड़ी लगाता है। जहां पर अक्सर सर्वेश शर्मा अपने दोस्तों के साथ चाय पीने के लिए आता है। तभी आदतन बदमाश सर्वेश उसकी जान पहचान हो गई। 31 दिसम्बर को सर्वेश शर्मा अपने 5-7 दोस्तों के साथ चाय की थड़ी पर आया स्कॉर्पियों गाड़ी की चाबी मांगी।
पीड़ित जीतराम ने चाबी देने से इनकार कर दिया। तभी सर्वेश आवेश में आ गया और जीतराम से मारपीट करते हुए उसे जबरन कार में डाल लिया और मारपीट करते हुए जेब में रखे तीस हजार रुपए ,आईफोन लूट लिया। मारपीट के दौरान कार में मौजूद बदमाशों ने अपहरण का प्रयास किया। लेकिन पीड़ित चलती कार से कूद गया।
आरोपियों के चुगंल से मुक्त होने के बाद पीड़ित ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर कई जगहों पर आरोपियों की तलाश में दबिश दी। जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सर्वेश शर्मा (31) पुत्र उमेश शर्मा बहरोड ,कोटपुतली निवासी , राजेश कुमार (34) पुत्र श्योनारायण कोकावास ,सांगानेर सदर इण्डिया गेट निवासी व सोहन लाल बैरवा (36) पुत्र मोहन लाल कुटका ,मालपुरा हाल घर आंगन मुहाना निवासी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया है गिरफ्तार अभियुक्त सर्वेश शर्मा के खिलाफ मेहाड़ा, व शिप्रापथ थाना मारपीट ,चोरी जैसे कई मामले दर्ज है।




















