जयपुर। चाकसू थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नकबजनी की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है,जबकि चार बाल अपचारियों को निरुद्ध किया गया है। साथ ही प्रकरण में चोरी गया माल भी बरामद कर लिया गया है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण राजर्षि राज ने बताया कि इस मामले में देवाराम गुर्जर (19) पुत्र कमल कुमार, निवासी ग्राम पीपला, तहसील टोडारायसिंह जिला टोंक हाल चाकसू को गिरफ्तार किया है। साथ ही वारदात में शामिल चार बाल अपचारियों को भी निरुद्ध किया गया है। आरोपी और बाल अपचारी शातिर तरीके से नकबजनी की वारदात को अंजाम देते थे। पूछताछ के दौरान अन्य वारदातों को लेकर भी अहम जानकारियां सामने आने की संभावना है।
थानाधिकारी चाकसू मनोहर लाल ने बताया कि 31 दिसंबर 2025 की रात चाकसू क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने नकबजनी की वारदात को अंजाम दिया था। जहां से डेढ़ लाख की चोरी घर से चांदी की पायजेब, चार चांदी की मालाएं, सोने की अंगूठी, 10 चांदी के सिक्के सहित करीब 1.50 लाख रुपए का सामान चोरी कर ले गए थे।



















