जयपुर। सिम्बायोसिस इंटरनेशनल (डीम्ड विश्वविद्यालय), पुणे में आयोजित पश्चिम क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय बैडमिंटन (महिला) प्रतियोगिता में राजस्थान विश्वविद्यालय की महिला टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया।
कांस्य पदक मुकाबले में राजस्थान विश्वविद्यालय की टीम ने एमआईटी पुणे को 2–0 से पराजित कर यह उपलब्धि हासिल की। इससे पूर्व क्वालीफाइंग मैच में टीम ने महाराजा सयाजी राव विश्वविद्यालय, बड़ौदा को भी 2–0 के अंतर से हराकर अखिल भारतीय विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के लिए अपनी योग्यता सुनिश्चित की।
टीम की खिलाड़ी दीक्षा शेखावत को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। यह सफलता टीम कोच कीर्ति राज सिंह एवं श्रीमती आशिता के कुशल मार्गदर्शन का परिणाम रही।
खेल बोर्ड सचिव डॉ. प्रमोद सिंह ने इस उपलब्धि पर टीम को बधाई देते हुए कहा कि सीमित संसाधनों में प्राप्त यह सफलता खिलाड़ियों की दृढ़ इच्छाशक्ति और समर्पण को दर्शाती है। उन्होंने जानकारी दी कि अब यह टीम 11 जनवरी से पीईएस विश्वविद्यालय, बेंगलुरु में आयोजित होने वाली अखिल भारतीय विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में भाग लेगी।
राजस्थान विश्वविद्यालय की कुलगुरु प्रो. अल्पना कटेजा ने टीम के बेहतरीन प्रदर्शन की मुक्त कंठ से सराहना की तथा आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद प्रदान किया।




















