जयपुर। पौष शुक्ल पूर्णिमा के पावन अवसर पर बापू नगर स्थित श्री सिद्ध पीठ शनि धाम नवग्रह मंदिर में पौषबड़ा महोत्सव श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शनि महाराज की मनमोहक फूल बंगला झांकी सजाई गई और विविध पौषबड़ा व्यंजनों का भोग अर्पित किया गया।
मंदिर प्रवक्ता नारायण घोशिल के सानिध्य में प्रातःकाल शनि महाराज को गुनगुने जल एवं पंचामृत से अभिषेक किया गया। इसके पश्चात सुगंधित औषधियों से स्नान कराकर भगवान को नवीन पोशाक धारण कराई गई। विशेष रूप से सजाई गई फूल बंगला झांकी में पुआ, सूजी का हलवा, पकौड़ी, पूड़ी, सब्जी, हरे धनिये की चटनी एवं तिल से बने विविध व्यंजनों का भोग लगाकर पौषबड़ा झांकी सजाई गई।
भगवान शनि महाराज को छप्पन भोग अर्पित कर विधिवत महाआरती की गई। इस दौरान स्थानीय कलाकारों ने भजनों के माध्यम से शनि महाराज का गुणगान किया। महोत्सव में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सहभागिता निभाई और पंगत प्रसादी ग्रहण की। श्रद्धालुओं की सुविधा एवं आयोजन की भव्यता को देखते हुए मंदिर परिसर को विशेष लाइटिंग से सजाया गया।
इसी क्रम में सवाई गेटोर स्थित सिद्धार्थ नगर, रेलवे हेड ऑफिस के पीछे, जगतपुरा-मालवीय नगर क्षेत्र के शनि साईं मंदिर में आगामी 7 जनवरी, बुधवार को पौषबड़ा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। पुजारी कमलेश शर्मा के सानिध्य में होने वाले इस आयोजन में भगवान शनि महाराज की भव्य श्रृंगार फूल बंगला झांकी सजाई जाएगी तथा हलवा-बड़ा का भोग अर्पित किया जाएगा।




















