बाइक सवार बदमाशों ने महिला से की लूटपाट, बदमाश गिरफ्तार

0
59

जयपुर। मानसरोवर थाना पुलिस के तीन कांस्टेबल ने अपनी अच्छी सुझबुझ और तकनीकी सहायता के आधार चैन स्नेचिग की वारदात का सात दिन में खुलासा करते हुए शातिर चैन स्नेचर को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।

पुलिस गिरफ्तार आरोपी से चेन लूट की वारदात में शामिल अन्य लोगों के बारे में गहनता से पूछताछ करने में जुटी है। संभावना जताई जा रही है कि गिरफ्तार आरोपियों से अन्य लूट की वारदात खुल सकती है। पुलिस ने चेन लूट के वारदात के काम में ली गई बाइक बरामद कर आरोपी के फरार साथी की तलाश शुरु कर दी है।

डीसीपी (साउथ) राजर्षि राज ने बताया कि थाना इलाके में स्थित अहिन्या पार्क के पास रहने वाली हिना (40) अपनी ननद प्रियंका के साथ 29 दिसम्बर को पार्क में घूमने के लिए गई थी। वार्किंग से फ्री होने के बाद जैसे ही पार्क से बाहर आई तो पार्क बाहर पहले से ही घात लगाए बैठे बाइक सवार बदमाश अनिल महावर (24) निवासी टोडाभीम करौली हाल जगन्नाथपुरी शिप्रापथ ने कार में बैठते वक्त हीना के गले पर झपट्टा मार चेन तोड़ ली और पैदल ही मौके से दौड़ लगा दी। इसी दौरान पीछे से सांगानेर निवासी अमन बाइक लेकर आया और आरोपी अनिल को लेकर फरार हो गए।

सात दिन में किया टीम ने वारदात का पर्दाफाश

बताया जा रहा है कि वारदात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया, टीम में शामिल कांस्टेबल चंद्रपाल, मुकेश कुमार व डीएसटी टीम के दामोदर और रामलाल ने घटनास्थल का मौका मुआयना करने के बाद दर्जनों सीसीटीवी फुटेज खंगाले और तकनीकी सहायता के आधार चेन लूट की वारदात का पर्दाफाश करते हुए आरोपी अनिल महावर को हिरासत में ले लिया।

पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के बाद वारदात के काम में ली गई मोटरसाइकिल जब्त कर ली है। पुलिस अमन की तलाश में कई जगहों पर दबिश दे चुकी है। फिलहाल पुलिस के हाथ कोई सफलता नहीं लगी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here