जयपुर। गलता गेट थाना पुलिस ने दुपहिया वाहन चोरी के मामलों में कार्रवाई करते हुए तीन शातिर वाहन चोरों को धर—दबोचा है। जिसमें एक बाल अपचारी शामिल है। इसके साथ ही पुलिस ने इन आरोपियों के पास से एक चोरी का दुपहिया वाहन (बाइक) भी बरामद की हैं। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित नशा करने के आदि है और नशे की लत के लिए सुनसान इलाकों में खड़े दुपहिया वाहनों की रैकी कर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर करण शर्मा ने बताया कि गलता गेट थाना पुलिस ने दुपहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह के शातिर बदमाश मोहम्मद शाहीद (25) और सलमान खान (25) को गिरफ्तार किया गया है और एक बाल अपचारी को भी निरुद्ध किया गया है। तीनों ही आरोपित आमेर के रहने वाले है।
जिनके पास से एक चोरी का दुपहिया वाहन भी बरामद किया गया है। पूछताछ में सामने आया कि तीनों आरोपी नशे के आदी हैं और शौक पूरे करने के लिए चोरी की वारदात करते थे। उन्होंने पूछताछ में कानोता,आमेर,रामगंज गलता गेट जयसिंह पुरा खोर से सात वाहन ई-रिक्शा चोरी करना कबूला है। आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस को अन्य चोरी की वारदातों के खुलासे की भी उम्मीद है।



















