जयपुर। नारायण विहार थाना इलाके में तेज रफ्तार लोडिंग वाहन ने एक बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर घायल अवस्था में बाइक सवार युवक को उपचार के लिए एसएमएस अस्पताल भिजवाया। जहां पर उपचार दौरान बाइक सवार युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
पुलिस के बताए अनुसार 31 दिसम्बर की रात आयुष गोस्वामी (25) निवासी कुम्भा मार्ग प्रताप नगर निवासी बाइक से पटेल मार्ग होते हुए नारायण विहार की ओर जा रहा था। इसी दौरान ओम पैराडाइज के पास एक लोडिंग वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में आयुष गंभीर रुप से घायल हो गया।
पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से उसे एसएमएस अस्पताल भिजवाया। जहां पर उपचार दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने लोडिंग वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
560 गैस सिलेंडरों से भरा ट्रक ब्रेक फेल
गढ़ गणेश के नजदीक आबादी क्षेत्र गैटोर रोड पर रविवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया। ब्रह्मपुरी से गुजरते समय गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक के ब्रेक फेल हो गए, और ट्रक रिवर्स में आकर एक मकान के चबूतरे से टकरा गया। इस हादसे में मकान का चबूतरा और एक कार क्षतिग्रस्त हो गई। लेकिन जनहानि नहीं हुई, यह बड़ी राहत की बात रही।
थानाधिकारी राजेश गौतम ने बताया कि ट्रक में करीब 560 गैस सिलेंडर भरे हुए थे,जो ओवरलोड बताए जा रहे हैं। अगर सिलेंडर फट जाते या लीकेज होते तो पूरे इलाके में बड़ा हादसा हो सकता था। मौके पर मौजूद लोगों की जान भी बाल-बाल बची। पुलिस ने तुरंत पहुंचकर सिलेंडरों को दूसरी गाड़ियों में शिफ्ट कराया और क्रेन की सहायता से ट्रक को सड़क किनारे हटाया गया। यातायात भी कुछ समय में सुचारू कर दिया गया।
थानाधिकारी ने बताया कि ट्रक ड्राइवर गूगल मैप के अनुसार ब्रह्मपुरी से जा रहा था। चढ़ाई पर ब्रेक फेल होने के कारण ट्रक रिवर्स में चला गया और मकान से टकरा गया। हादसे में एक कार भी क्षतिग्रस्त हुई, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ।




















