जयपुर। अजमेर रोड स्थित क्वींस कॉलोनी की नीलकंठ कॉलोनी में श्री सरस निकुंज पीठ, बरसाना धाम में चल रही श्रीराम कथा में श्रद्धा और भक्ति का वातावरण बना हुआ है। छोटे दादा गुरुदेव, शुक सम्प्रदाय पीठाधीश रसिक माधुरी शरण महाराज की 127वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित इस कथा में व्यास पीठ से आचार्य डॉ. राजेश्वर ने भगवान श्रीराम की बाल लीलाओं के मनोहारी प्रसंग सुनाए।
कथा का आयोजन श्री शुक सम्प्रदाय पीठाधीश अलबेली माधुरी शरण महाराज के सानिध्य में किया जा रहा है। आचार्य डॉ. राजेश्वर ने भगवान राम के बाल स्वरूप, मर्यादा, करुणा और संस्कारों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रभु राम का जीवन आज भी समाज के लिए आदर्श है।
श्री सरस परिकर के प्रवक्ता प्रवीण ‘बड़े भैया’ ने बताया कि कथा के दौरान अनेक संत-महात्माओं का सानिध्य प्राप्त हुआ। श्री सरस परिकर की ओर से सभी संतों एवं अतिथियों का सम्मान किया गया। उन्होंने बताया कि श्री राम कथा का आयोजन 9 जनवरी तक प्रतिदिन मध्याह्न 1.30 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेकर धर्म लाभ प्राप्त कर रहे हैं।




















