सोमेश्वर महादेव मंदिर में 18वां पौष बड़ा महोत्सव का आयोजन

0
78

जयपुर। पावर हाउस शास्त्री नगर स्थित नाहरी का नाका,सिंधु नगर के बालाजी मार्केट में सोमवार को सोमेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में 18वां दिवसीय पौष बड़ा महोत्सव श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ आयोजित किया गया। पौष मास के पावन अवसर पर आयोजित इस महोत्सव में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की आराधना की और प्रसादी ग्रहण की।

महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम हेरिटेज के उपायुक्त सतर्कता पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में शास्त्री नगर थाना एसएचओ हिम्मत सिंह और एसीपी स्पेशल साइबर क्राइम इन्वेस्टिगेशन यूनिट, जयपुर नॉर्थ प्रदीप गोयल उपस्थित रहे। मंदिर समिति की ओर से अतिथियों का दुपट्टा पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सुंदर टेलीकॉम के मोहित धीरवानी ने की। उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी पौष मास में पौष बड़ा महोत्सव हर्षोल्लास और धार्मिक वातावरण में मनाया गया। महोत्सव के दौरान भगवान सोमेश्वर महादेव की विशेष आरती की गई, जिसके पश्चात श्रद्धालुओं को दोना प्रसादी वितरित की गई।

आयोजन को सफल बनाने में राजेंद्र धीरवानी, हेमंत मलखानी, हरीश धीरवानी, दिनेश कुमार सैनी, नरेश खतुरानी, रमेश आसनानी, प्रीति मलखानी, सिमरन धीरवानी एवं किशोर धनकानी का विशेष योगदान रहा। वहीं सबसे बड़े कार्यकर्ता के रूप में अरबाज कुरैशी ने व्यवस्थाओं में अहम भूमिका निभाई।

समापन अवसर पर श्रद्धालुओं ने मंदिर समिति के प्रयासों की सराहना की और भविष्य में भी इसी तरह धार्मिक आयोजनों के निरंतर आयोजन की कामना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here