ज्वेलरी शॉप से लाखों की पायलें चोरी, ग्राहक बनकर आईं तीन महिलाएं फरार

0
164

जयपुर। एयरपोर्ट थाना इलाके में स्थित एक ज्वेलरी शॉप से लाखों रुपए की चांदी की पायलें चोरी होने का मामला सामने आया है। ग्राहक बनकर आईं तीन अज्ञात महिलाओं ने ज्वेलर की नजर बचाकर पूरी ट्रे चोरी कर ली और मौके से फरार हो गईं। चोरी की यह वारदात शॉप में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।

जांच अधिकारी पुलिस हेड कांस्टेबल गिर्राज प्रसाद ने बताया कि जवाहर सर्किल क्षेत्र निवासी नरेंद्र सोनी (31) ने मामला दर्ज करवाया है कि उसकी जगतपुरा बाजार में श्याम ज्वैलर्स नाम से दुकान है। जहां तीन महिलाएं ग्राहक बनकर दुकान पर आईं और चांदी की पायलें दिखाने को कहा और महिलाएं करीब आधे घंटे तक पायलें देखती रहीं। वे पायलों को एक ट्रे से दूसरी ट्रे में बदल-बदल कर अपने पैरों में पहनकर देखती रहीं।

इसी दौरान शॉप पर मौजूद ज्वेलर रामजीलाल की नजर बचाकर तीनों महिलाओं ने चांदी की पायलों से भरी एक पूरी ट्रे अपनी शॉल में छिपा ली। इसके बाद एक पायल का डिजाइन पसंद करने का बहाना बनाकर वे दुकान से निकल गईं।

महिलाओं के जाने के बाद जब पायलें वापस रखी गईं तो एक ट्रे गायब मिली। इसके बाद शॉप में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई, जिसमें तीनों महिलाओं की चोरी की करतूत साफ तौर पर रिकॉर्ड पाई गई। सूचना मिलने पर एयरपोर्ट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फुटेज अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू की।

पुलिस के अनुसार फिलहाल आरोपी महिलाओं की पहचान नहीं हो सकी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला चोर गैंग की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान होते ही उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here