जयपुर। राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राष्ट्रीय लोकदल एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर राजस्थान आ रहे हैं। उनके राजस्थान आगमन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। इस अवसर पर विभिन्न स्वागत,सम्मान और श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
आरएलडी राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक–मंत्री जोगिंदर सिंह आवाना ने बताया कि जयंत चौधरी का राजस्थान की धरती पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया जाएगा। दौरे के दौरान वे बीकानेर,लक्ष्मणगढ़ और सीकर में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
जिसके चलते सुबह 9 बजे जयंत चौधरी का नाल एयरपोर्ट बीकानेर पर आगमन होगा। जहां श्री भागीरथ मान द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा।
इसके पश्चात सुबह 11 बजे शिव पैलेस होटल एवं रेस्टोरेंट लक्ष्मणगढ़ में प्रदेश पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत-सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इसके बाद सुबह 11.30 बजे वे चौधरी बद्रीदास पेट्रोल पंप, लक्ष्मणगढ़ में आयोजित स्व. दिलसुख राय चौधरी (पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं विधायक राष्ट्रीय लोकदल) की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगे।
दोपहर 1 बजे ग्रामीण महिला शिक्षण संस्थान, शिवसिंहपुरा, सीकर में कौशल रथ हरी झंडी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। प्रदेश नेतृत्व ने बताया कि इस दौरान सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति अनिवार्य रहेगी। कार्यक्रमों के माध्यम से संगठनात्मक मजबूती, सामाजिक सरोकारों और विकास से जुड़े मुद्दों पर संवाद किया जाएगा।



















