जयपुर। राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिवर्ष प्रधानमंत्री के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होने वाली डीजी—आईजी कॉन्फ्रेंस के अनुक्रम में इस बार राज्य स्तर पर राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर में मुख्यमंत्री राजस्थान भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में 8 व 9 जनवरी को डीजी—आईजी सम्मेलन आयोजित होगा।
दो दिवसीय राज्य स्तरीय पुलिस सम्मेलन का यह आयोजन राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर में आईआईएम छत्तीसगढ रायपुर में आयोजित 60 वें राष्ट्र स्तरीय डीजी—आईजी पुलिस सम्मेलन के परिणाम व सिफारिशों के क्रम में आयोजित होगा। जिसमें सभी जिलों के एसपी,सभी रेंज आईजी जयपुर मुख्यालय पर पदस्थापित सभी वरिष्ठ अधिकारी इसमें प्रतिभागी होंगे।
दो दिन तक चलने वाले इस सम्मेलन में विभिन्न सत्रों में महत्वपूर्ण विषयों पर राष्ट्रीय स्तर के जाने-माने विषय विशेषज्ञ व्याख्यान देंगे, चिंतन मनन करेंगे तथा पुलिस व्यवस्था के महत्त्वपूर्ण विषय व विकसित भारत में पुलिसिंग के विषयों पर मंथन होगा।



















