कराची/नई दिल्ली। आईपीएल 2026 से बाहर हुए बांग्लादेश के स्टार तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को अब पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में नया सहारा मिल गया है। मुस्तफिजुर को PSL की एक फ्रेंचाइजी ने अपने दल में शामिल कर लिया है और वे आगामी सीजन में पाकिस्तान की धरती पर खेलते नजर आएंगे।
आईपीएल नीलामी में इस बार मुस्तफिजुर पर किसी भी टीम ने दांव नहीं लगाया, जिससे उनके प्रशंसकों को निराशा हाथ लगी थी। हालांकि, PSL ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय मंच पर खुद को फिर साबित करने का मौका दे दिया है। अपनी घातक स्लोअर गेंदों और डेथ ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी के लिए मशहूर मुस्तफिजुर PSL में कई दिग्गज बल्लेबाजों को चुनौती देते दिखेंगे।
PSL फ्रेंचाइजी प्रबंधन के अनुसार, टीम को मुस्तफिजुर से गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती मिलने की उम्मीद है। खासतौर पर टी-20 फॉर्मेट में उनका अनुभव और विविधता टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) से आवश्यक अनुमति मिलने के बाद मुस्तफिजुर PSL में हिस्सा लेंगे। क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि PSL में अच्छा प्रदर्शन कर वे एक बार फिर आईपीएल और अन्य वैश्विक लीगों का ध्यान अपनी ओर खींच सकते हैं।
अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि मुस्तफिजुर रहमान PSL में कैसा प्रदर्शन करते हैं और क्या यह लीग उनके करियर के लिए एक नया मोड़ साबित होती है।




















