जयपुर। विश्वकर्मा थाना इलाके में मंगलवार देर रात तेज रफ्तार डंपर ने एक कार को टक्कर मार दी और उसे करीब दो किलोमीटर तक घसीटता हुआ ले गया। कार में सवार पति-पत्नी और उनकी बच्ची डंपर रुकवाने के लिए लगातार चीखते-चिल्लाते रहे, लेकिन चालक ने वाहन नहीं रोका। हादसा देखकर राहगीरों ने अपने-अपने वाहनों से डंपर का पीछा कर उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने डर के बजाय रफ्तार और बढ़ा दी।
बनीपार्क दुर्घटना थाने में तैनात एएसआई रघुनंदन ने बताया कि मंगलवार की देर रात कार चालक जगदीश बैरागी अपनी पत्नी लक्ष्मी बैरागी और बेटी श्वेता बैरागी के साथ गाजियाबाद से चित्तौड़गढ़ जा रहे थे। विश्वकर्मा इलाके में 14 नंबर रोड से कुछ दूरी पर पीछे से आए तेज रफ्तार डंपर ने उनकी कार को टक्कर मार दी। इसके बाद डंपर चालक कार को घसीटते हुए करीब दो किलोमीटर तक ले गया।
इस दौरान कार में सवार तीनों लोग डंपर रुकवाने के लिए मदद की गुहार लगाते रहे। पीछे से पीछा कर रहे राहगीरों को देखकर भी डंपर चालक नहीं रुका। बताया जा रहा है कि डंपर चालक 5 नंबर पुलिस चौकी से तोंदवाल मैरिज गार्डन होते हुए दादी का फाटक तक कार को घसीटता ले गया। आगे जाकर दोनों वाहन मिट्टी में फंस गए, जिससे डंपर रुक सका।
हादसे के बाद डंपर चालक रामपाल (35) निवासी अजीतगढ़ मौके से भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन पीछा कर रहे राहगीरों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना पर बनीपार्क दुर्घटना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को हिरासत में लेकर डंपर को जब्त कर लिया।
गनीमत रही कि इस हादसे में कार सवार पति-पत्नी और उनकी बच्ची को कोई गंभीर चोट नहीं आई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

























