प्रेम संबंधों के विवाद में महिला की गला घोंटकर हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

0
149
The accused who strangled a woman to death in a love affair dispute has been arrested.
The accused who strangled a woman to death in a love affair dispute has been arrested.

जयपुर। मालपुरा गेट थाना पुलिस ने प्रेम संबंधों के चलते हुई महिला की हत्या के मामले में 48 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने महिला के पति के घर से बाहर जाने के बाद मौका पाकर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया था। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व सजीव नैन ने बताया कि 5 जनवरी की रात पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन के सामने गली में एक महिला गंभीर हालत में पड़ी है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां महिला को अस्पताल ले जाया गया। लेकिन उसकी मौत हो गई।

घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आलोक कुमार सिंघल एवं सहायक पुलिस आयुक्त हरिशंकर शर्मा के निर्देशन में विशेष टीम गठित की गई। वहीं मृतका के पति सनोत कुमार उर्फ रोहित निवासी महावीर नगर जेड जयपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपनी पत्नी नीतू सैनी व पुत्री के साथ किराए के मकान में रहता है।

पूर्व में वह और उसकी पत्नी एक निजी कंपनी में कार्य करते थे। जहां आरोपी युवक से जान-पहचान हुई। आरोपी का उसकी पत्नी से फोन पर संपर्क था, जिसको लेकर पति-पत्नी और आरोपी के बीच विवाद भी हुआ था। जनवरी को पति के ड्यूटी पर जाने के बाद आरोपी घर आया और प्रेम संबंधों को लेकर कहासुनी के दौरान नीतू सैनी का हाथ व मफलर से गला दबाकर हत्या कर दी।

जिस पर पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य और सूचना संकलन के आधार पर पुलिस ने आरोपी हिमांशु सोलंकी उर्फ अंशु (25) निवासी मदरामपुरा सांगानेर हाल भांकरोटा को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी ओला-उबर में मोटरसाइकिल चलाने का काम करता है।

पुलिस ने आरोपी को प्रकरण संख्या 17/2026, धारा 103(1) बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आगे की जांच जारी है। इस कार्रवाई में थानाधिकारी उदयभान यादव के नेतृत्व में गठित विशेष टीम के पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here