इंडिया स्टोनमार्ट 2026: आर्किटेक्चर एवं डिजाइन छात्रों के लिए राष्ट्रीय स्तर की रील प्रतियोगिता

0
78

जयपुर। राजस्थान की स्टोन इंडस्ट्री के सबसे प्रतिष्ठित आयोजन इंडिया स्टोनमार्ट 2026 के अंतर्गत देशभर के आर्किटेक्चर एवं डिज़ाइन छात्रों के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की रचनात्मक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता रीको, सीडोस एवं लघु उद्योग भारती के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य भारत की पत्थर से निर्मित ऐतिहासिक एवं आधुनिक इमारतों की स्थापत्य विरासत को युवाओं की दृष्टि और स्टोरीटेलिंग के माध्यम से सामने लाना है।

प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रतिभागियों को 30 से 60 सेकंड की एक इंस्टाग्राम रील तैयार करनी होगी, जिसमें किसी भी भारतीय संरचना की “स्टोन स्टोरी” प्रस्तुत की जाएगी। रील में भवन का नाम, स्थान, उपयोग किए गए पत्थर का प्रकार, उस पत्थर के चयन का कारण, डिजाइन और आर्किटेक्चरल विशेषताओं को रचनात्मक तरीके से दर्शाना अनिवार्य होगा।

यह प्रतियोगिता आर्किटेक्चर, इंटीरियर डिज़ाइन, अर्बन डिज़ाइन, लैंडस्केप आर्किटेक्चर, प्रोडक्ट डिज़ाइन एवं संबंधित डिज़ाइन विषयों के छात्रों के लिए खुली है। प्रतिभागियों को अपनी रील इंस्टाग्राम पर पोस्ट करना, फॉलो और टैग करना आवश्यक होगा। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को आकर्षक नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। प्रथम पुरस्कार 11,000 रुपए, द्वितीय पुरस्कार 7,000 रुपए तथा तृतीय पुरस्कार 5,000 रुपए निर्धारित किया गया है। विजेता प्रतिभागियों को इंडिया स्टोनमार्ट 2026 के दौरान आयोजित जयपुर आर्किटेक्चर फेस्टिवल में सम्मानित किया जाएगा।

इंडिया स्टोनमार्ट 2026 का आयोजन 5 से 8 फरवरी 2026 के बीच जयपुर के सीतापुरा स्थित जेईसीसी में किया जाएगा। आयोजकों के अनुसार, यह प्रतियोगिता छात्रों के लिए अपनी रचनात्मकता, रिसर्च और प्रोफेशनल प्रेजेंटेशन स्किल्स को राष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत करने का एक सशक्त अवसर है, जिससे उन्हें इंडस्ट्री एक्सपोज़र और पहचान मिलेगी।

प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है। प्रतियोगिता का निर्णय विशेषज्ञ जूरी द्वारा किया जाएगा, जो अंतिम एवं सर्वमान्य होगा। प्रतियोगिता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए इच्छुक प्रतिभागी मोबाइल नंबर +91-8447131464 पर संपर्क कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here