बेंगलुरु। भारत की तेजी से बढ़ती इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल कंपनी ओबेन इलेक्ट्रिक को ज़ी टीवी चैनल के स्टार्टअप रियलिटी शो आइडियाबाज़ में पहली सक्सेस स्टोरी के रूप में दिखाया गया है। यह सम्मान एक ऐसी भारतीय कंपनी को मिला है, जिसने मजबूत रिसर्च और डेवलपमेंट के दम पर ऑटोमोबाइल जैसे मुश्किल और बड़े निवेश वाले सेक्टर में पूरे देश में अपना कारोबार खड़ा किया है।
इन उपलब्धियों के पीछे मेहनत, धैर्य और जज्बे की एक इंसानी कहानी है। बड़े सपनों और एक साझा सोच के साथ एक छोटे से गैराज में शुरू हुआ यह सफर आज भारत की सबसे तेजी से बढ़ने वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल कंपनी बन चुका है। महिला नेतृत्व वाली फाउंडिंग टीम मधुमिता अग्रवाल (फाउंडर और सीईओ), दिनकर अग्रवाल (फाउंडर, सीटीओ और सीओओ) और सागर ठक्कर (को-फाउंडर और सीपीओ) ने अपने पुराने उद्यमी अनुभव और ईवी और आर&डी की गहरी समझ के सहारे कंपनी को बिल्कुल शुरुआत से खड़ा किया।
इस दौरान उन्होंने तकनीकी जटिलताओं का सामना किया, मजबूत सप्लाई चेन तैयार की और मैन्युफैक्चरिंग को बड़े स्तर तक पहुंचाया लेकिन अपने लक्ष्य से कभी समझौता नहीं किया। उनका मकसद दुनिया के लिए एक भरोसेमंद, हाई क्वालिटी वाला मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल ब्रांड बनाना रहा और तकनीकी चुनौतियों से निपटने व बेहतर ऑपरेशनल सिस्टम बनाने का उनका एक्सपीरियंस दिखाता है कि जीरो से एक तेजी से बढ़ने वाली कंपनी कैसे खड़ी की जा सकती है।
इस एपिसोड में ओबेन इलेक्ट्रिक द्वारा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स में एलएफपी बैटरी टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल को खास तौर पर दिखाया गया है, जो शहरों में ज्यादा सुरक्षित, लंबी उम्र वाली और भरोसेमंद राइडिंग एक्सपीरियंस देती है। ओबेन इलेक्ट्रिक एक पूरी तरह मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल ओईएम है, जिसने पुराने और बड़े खिलाड़ियों से भरे ऑटोमोबाइल सेक्टर में अपनी मजबूत इंजीनियरिंग, मैन्युफैक्चरिंग और एग्जीक्यूशन कैपेसिटी तैयार की हैं।
बेंगलुरु स्थित अपनी फैसिलिटी में मोटरसाइकिल डिजाइन करने से लेकर जरूरी ईवी कंपोनेंट्स बनाने तक सब कुछ इन-हाउस करने की वजह से कंपनी के पास टेक्नोलॉजी और प्रोडक्शन पर पूरा कंट्रोल है। इससे तेज इनोवेशन, लगातार अच्छी क्वालिटी और बड़े लेवल पर ग्रोथ संभव हो पाई है और इसी वजह से पूरे भारत में एक जटिल, टेक्नोलॉजी आधारित बिजनेस को सफलतापूर्वक स्केल करने की कैपेसिटी के लिए ओबेन इलेक्ट्रिक ने आइडियाबाज़ का ध्यान खींचा है।
इस सम्मान पर प्रतिक्रिया देते हुए ओबेन इलेक्ट्रिक की फाउंडर और सीईओ मधुमिता अग्रवाल ने कहा, ‘ओबेन इलेक्ट्रिक की शुरुआत इस विश्वास के साथ हुई थी कि टिकाऊ विकास मजबूत आर&डी, टेक्नोलॉजी पर पूरा कंट्रोल और हर काम में ऑपरेशनल डिसिप्लिन से ही आता है। आइडियाबाज़ की पहली सक्सेस स्टोरी बनना इस बात का प्रमाण है कि सोच-समझकर की गई लंबी प्लानिंग और लगातार मेहनत मिलकर ऑटोमोबाइल जैसे जटिल और पूंजी-प्रधान सेक्टर में भी बड़ी सफलता दिला सकती है।’
आइडियाबाज़ के को-फाउंडर जीत वाघ ने कहा, ‘आइडियाबाज़ में हमारे लिए सक्सेस स्टोरी सिर्फ मंच पर साबित हुई एक आइडिया नहीं होती बल्कि वह कंपनी होती है जिसने सबसे कठिन एग्जीक्यूशन के पड़ाव पहले ही पार कर लिए हों। ओबेन इलेक्ट्रिक इसलिए सबसे अलग नजर आई क्योंकि उसने मजबूत इंजीनियरिंग से आगे बढ़ते हुए मैन्युफैक्चरिंग पर अपना पूरा कंट्रोल बनाया और नेशनल लेवल पर तेजी से विस्तार किया।
ओबेन इलेक्ट्रिक की सबसे बड़ी ताकत इसकी गहरी इनोवेशन है चाहे वह इन-हाउस ईवी टेक्नोलॉजी हो, एडवांस बैटरी सिस्टम हों या फिर एंड-टू-एंड मैन्युफैक्चरिंग। इसी इनोवेशन-बेस्ड सोच ने पिछले 18 से 20 महीनों में कंपनी की शानदार ग्रोथ को आगे बढ़ाया है। मुझे पूरा भरोसा है कि यह ओबेन को भारत और ग्लोबल इलेक्ट्रिक मोबिलिटी इकोसिस्टम में एक उज्ज्वल और स्केलेबल फ्यूचर की ओर ले जा रही है।’
आइडियाबाज़ में ओबेन इलेक्ट्रिक को मिली यह पहचान निवेशकों के मजबूत भरोसे को भी दिखाती है। कंपनी को भारतीय और वैश्विक फैमिली ऑफिसेज का सपोर्ट प्राप्त है, जिनमें आइडियाबाज़ के टाइटन संदेश शारदा और आइडियाबाज़ के को-फाउंडर जीत वाघ जैसे निवेशक शामिल हैं, जो शुरुआती दौर से ही ओबेन के विजन और मिशन पर विश्वास जताते आ रहे हैं। साथ ही आइडियाबाज़ एक ऐसे प्लेटफॉर्म की भूमिका निभाता है, जो हाई कैपेसिटी वाले स्टार्टअप्स को अनुभवी निवेशकों के बड़े नेटवर्क से जोड़कर उनकी ग्रोथ को आगे बढ़ाने में मदद करता है।
ओबेन इलेक्ट्रिक की प्रमुख रोर सीरीज जिसमें रोर, रोर ईजेड और रोर ईजेड सिग्मा शामिल हैं कंपनी की अपनी इन-हाउस आर&डी से तैयार की गई है। इन बाइक्स को शहरों में रोजाना की यात्रा को आसान और आरामदायक बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। अभी ओबेन इलेक्ट्रिक के 18 राज्यों के 80 से ज्यादा शहरों में 100 से अधिक शोरूम मौजूद हैं। कंपनी का लक्ष्य मार्च 2026 तक 150 एक्सक्लूसिव शोरूम और सर्विस सेंटर खोलने का है, जिससे देशभर में उसकी पहुंच और मजबूत होगी और भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को नई दिशा मिलेगी।
साल 2020 में स्थापित ओबेन इलेक्ट्रिक बेंगलुरु में स्थित अपनी 3.5 एकड़ की मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल और जरूरी ईवी कंपोनेंट्स को पूरी तरह इन-हाउस डिजाइन, डेवलप और मैन्युफैक्चरिंग करती है। अब तक कंपनी 285 करोड़ रुपये की फंडिंग जुटा चुकी है और फिलहाल इसका सालाना रेवेन्यू करीब 150 करोड़ रुपये है, जो इसके मजबूत आधार और अनुशासित ग्रोथ अप्रोच को दिखाता है।




















