मनरेगा बचाओ संग्राम: कांग्रेस 10 जनवरी से प्रदेशभर में उतरेगी मैदान में

0
48

जयपुर। ग्रामीण भारत में गरीबों के काम के अधिकार की रक्षा के लिए कांग्रेस ने प्रदेशभर में बड़ा आंदोलन छेड़ने की तैयारी कर ली है। इसी क्रम में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने गुरुवार को जयपुर स्थित हरीश चन्द्र तोतूका सभागार में प्रदेश कांग्रेस की विस्तारित कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक ली। बैठक में मनरेगा बचाओ संग्राम अभियान को लेकर रणनीति तय की गई।

बैठक में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, एआईसीसी के सचिव एवं सह प्रभारी राजस्थान रित्विक मकवाना, मध्यप्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी, एआईसीसी सचिव धीरज गुर्जर, दानिश अबरार, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी, डॉ. बी.डी. कल्ला, डॉ. चन्द्रभान सहित कांग्रेस सांसद, विधायक, पूर्व विधायक प्रत्याशी, प्रदेश व जिला पदाधिकारी, अग्रिम संगठनों एवं विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने बताया कि मनरेगा बचाओ संग्राम अभियान 10 जनवरी से 6 फरवरी 2026 तक प्रदेश के सभी जिलों, ब्लॉक और मंडल स्तर पर चलाया जाएगा। उन्होंने सभी पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए।

डोटासरा ने कहा कि मनरेगा जैसी जनकल्याणकारी योजना को कमजोर कर केन्द्र की भाजपा सरकार ने ग्रामीण गरीब मजदूरों की आजीविका पर सीधा प्रहार किया है। कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. डॉ. मनमोहन सिंह के नेतृत्व में लागू मनरेगा कानून ने गरीब मजदूरों को स्वाभिमान के साथ जीने और काम का अधिकार दिया था। मांगते ही काम और काम न मिलने पर भत्ता—इस व्यवस्था से ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत हुई और पलायन पर रोक लगी।

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने उद्योगपतियों के दबाव में मनरेगा को समाप्त करने जैसा निर्णय लिया, जो गरीब मजदूरों के हितों के खिलाफ है। नई व्यवस्था में काम मांगने के अधिकार को खत्म कर केन्द्र सरकार द्वारा चिन्हित स्थानों पर ही काम देने का निर्णय किया गया है, जिससे मजदूर पूरी तरह सरकार की मर्जी पर निर्भर हो गए हैं।

डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा गरीब और मजदूरों के अधिकारों की लड़ाई लड़ती रही है। इसी के तहत कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर जाकर मनरेगा के लाभों की जानकारी देंगे, पत्रक वितरित करेंगे और गोष्ठियों के माध्यम से जनजागरण करेंगे। सभी जिलाध्यक्षों और विधानसभा समन्वयकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे प्रतिदिन की गतिविधियों की रिपोर्ट कांग्रेस वॉर रूम को भेजें। अभियान के दौरान क्षेत्रीय सांसदों और विधायकों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

उन्होंने यह भी घोषणा की कि प्रदेश के सभी बूथों पर मनरेगा से जुड़े कांग्रेस विचारधारा के कार्यकर्ताओं को ‘मनरेगा योद्धा’ के रूप में नियुक्त किया जाएगा। स्वयं डोटासरा अपने विधानसभा क्षेत्र की सभी पंचायतों में पदयात्रा करेंगे और अन्य जनप्रतिनिधियों से भी यही अपील की।

बैठक को नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, डॉ. सी.पी. जोशी, हरीश चौधरी, रित्विक मकवाना, धीरज गुर्जर, दानिश अबरार, डॉ. बी.डी. कल्ला और डॉ. चन्द्रभान ने भी संबोधित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here