जयपुर। किशनपोल जोन में अवैध निर्माण पर सख्त कारवाई की गई। जहां उपायुक्त विजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में राजस्व अधिकारी सुनिल कुमार एवं अन्य द्वारा अवैध निर्माण की शिकायत पर कारवाई करते हुए सीज की कार्रवाई की। जिसके अन्तर्गत मकान नम्बर 1980 ठाकुर पचेवर का रास्ता जौहरी बाजार दुकान नंबर 79-80 के ऊपर रामगंज बाजार पर कारवाई करते हुए सीज की कारवाई की गई।
नगर निगम जयपुर द्वारा जयपुर शहर में अवैध निर्माण और बिना अनुमति संचालित व्यावसायिक गतिविधियों के खिलाफ नगर निगम का सख्त अभियान जारी है। इस क्रम में नगर निगम आयुक्त डाॅ. गौरव सैनी के निर्देश पर जोन उपायुक्त विजेन्द्र कुमार ने बताया की संबंधित भवन स्वामियों और दुकानदारों को पहले ही नियमानुसार नोटिस जारी किये जा चुके थे। लेकिन तय समय में नियमों की पालना नहीं की गई, इसके बाद भी कार्रवाई की गई।




















