जयपुर। कानोता थाना पुलिस ने वाहन चोरी के एक मामले का खुलासा करते हुए लकड़ियों से भरा चोरी का ट्रैक्टर-ट्रॉली बरामद किया है। साथ ही पुलिस ने इस मामले में शातिर वाहन चोर और हिस्ट्रीशीटर राजेंद्र मीणा को गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ पूर्व में 14 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व संजय नैन ने बताया कि कानोता थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लकड़ियों से भरा चोरी का ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी करने वाले शातिर वाहन चोर और हिस्ट्रीशीटर राजेंद्र मीणा निवासी कानोता को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से चोरी गया ट्रैक्टर-ट्रॉली लकड़ियों सहित बरामद की है।
जयपुर पूर्व एक शातिर वाहन चोर एवं हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ कानोता, बस्सी, आमेर, आंधी और सुभाष चौक थानों में चोरी, नकबजनी व मारपीट सहित कुल 14 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। जिसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।




















