जयपुर। पत्रकार कॉलोनी थाना इलाके में शुक्रवार देर रात दिल्ली नंबर की ऑडी कार से हुई भीषण दुर्घटना के बाद ऑडी चालक को फरार करने वाली चार सहयोगियों को पुलिस ने 24 घंटे में चिन्हित कर गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। हादसे के बाद देर रात को ही पुलिस ने क्षतिगस्त ऑडी कार को जब्त कर लिया था।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण राजर्षिराज ने बताया कि पत्रकार कॉलोनी थाना इलाके में शुक्रवार देर दिल्ली नंबर की ऑडी कार से हुई भीषण दुर्घटना में डिटेन किए गए आरोपियों में चूरू निवासी दिनेश रणवा (32), कांस्टेबल मुकेश (30) निवासी चूरू, पप्पू (28) निवासी रेनवाल तथा मांगीलाल (28) निवासी रेनवाल, जिला जयपुर शामिल हैं।
पुलिस छानबीन में सामने आया है कि सुमित चौधरी और डॉक्टर अशोक मीणा ने दुर्घटना के बाद चालक को मौके से भगाने में मदद की। पुलिस ने उस कार को भी जब्त किया है, जिसमें अभियुक्त दिनेश रणवा फरार हुआ था। वहीं मुकेश, पप्पू, सुमित चौधरी और अशोक मीणा को डिटेन कर पूछताछ की जा रही है।
थानाधिकारी मदन कडवासरा ने बताया कि पत्रकार कॉलोनी थाना इलाके में स्थित खरबास सर्किल पर शुक्रवार देर रात 120 की रफ्तार ऑडी कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराई। फिर सड़क किनारे लगी फूड स्टॉल्स में घुस गई। वहां 50 से ज्यादा लोग मौजूद थे। कार 16 लोगों को रौंदते हुए एक पेड़ से टकराकर रुकी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। वहीं, चार लोग गंभीर घायल हैं। दर्दनाक हादसे का कारण बनी थी कार रेस, जिसकी शुरुआत अहिंसा सर्किल से ई थी।
जानलेवा रेस की शुरुआत अहिंसा सर्किल से हुई। ऑडी मालिक दिनेश रिणवा (32) दोस्तों के साथ खुद की स्कॉर्पियो में सी-स्कीम में शराब पार्टी कर रहा था। कार में बैठे पप्पू चौधरी, मुकेश कांस्टेबल और मांगी लाल ने दिनेश को ऑडी खरीदने की बधाई दी। जिसके रात 8 बजे सभी स्कॉर्पियो कार से सी-स्कीम से पत्रकार कॉलोनी पहुंचे।
दिनेश रिणवां ने स्कॉर्पियों घर पर खडी की ओर ऑडी कार में सवार होकर खाना खाने के लिए निकल पड़े। दिनेश और मांगीलाल ऑडी में आगे बैठ गए और मुकेश कांस्टेबल (पुलिस लाइन) और पप्पू चौधरी पीछे बैठ गए। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि दिनेश ने अपने दोस्तों को कार का पिकअप दिखाने के लिए थाना इलाके में स्थित वंदेमातरम सर्किल से रेस लगाना शुरु कर दिया।
पीछे सीट पर बैठे पप्पू ने कार की रफ्तार कम करने की सलाह दी। लेकिन शराब के नशे में धूत दिनेश ने कार की रफ्तार ओर बढ़ा दी। आगे वाली सीट पर मौजूद मांगी लाल ने शराब पी रखी थी और नशे में गाड़ी धीरे चलाने के लिए कहा। देर रात खरबास सर्किल पर तेज रफ्तार कार फूड स्टॉल में घुस गई और खाना खा रहे 16 लोगों को कुचलते हुए एक पेड़ से जा टकराई।
जिसके बाद दिनेश और मांगीलाल कार से बाहर निकले और अपने घर की तरफ पैदल ही दौड पड़े। वही इस हादसे में पप्पू चौधरी ओर मुकेश घायल हो गए। हादसे के मौके पर जमा हुए राहगीरों ने दोनो को घायल अवस्था में कार से बाहर निकाला और पुलिस की मदद से उपचार के लिए जयपुरिया अस्पताल भिजवाया।
इस हादसे के बाद दो थानों की पुलिस ने सयुक्त कार्रवाई करते घायलों आनन-फानन से अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक एम्बुलेंस में तीन -तीनों को बैठाया और अस्पताल भिजवाया। मुहाना थानाधिकारी गुरु भूपेंद्र सिंह व पत्रकार कॉलोनी थानाधिकारी मदन कडवासरा ने चेतक अन्य राहगीरों से अपील कर घायलों को अस्पतला भेजा। वहीं हादसे की जानकारी मिलने के बाद जयपुरिया अस्पताल में जनप्रतिनिधियों का तांता लग गया। वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने रातों रात अस्पताल परिसर में सफाई अभियान शुरु कर दिया।
रातों-रात वार्ड में फिनाइल का पौछा लगाया गया। देर रात डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा, चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म और विधायक गोपाल शर्मा पहुंचे थे। उनके साथ जयपुर पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल भी मौजूद थे।चिकित्सा मंत्री ने अस्पताल पहुंचकर चित्तौड़गढ़ के रहने वाले घायल मृदुल से मुलाकात की और उसका हालचाल जाना। मंत्री ने मृदुल से उसकी चोटों के बारे में पूछा, जिस पर मृदुल ने बताया कि उसे फ्रैक्चर हुआ है और छाती में चोट आई है। मृदुल ने आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।
वहीं इस मामले में जयपुर आरटीओ प्रथम राजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि ऑडी कार चालक का लाइसेंस अब निरस्त किया गया। शनिवार को आरटीओ राजेंद्र सिंह शेखावत ने ऑडी कार चालक का लाइसेंस निरस्त करने के निर्देश देते हुए बिना बीमा और ओवरस्पीडिंग के चल रहे वाहन वाहन के साथ ही अन्य राज्य में पंजीकृत वाहन का अब रजिस्ट्रेशन भी निरस्त किया गया। साथ ही गाड़ी को पुलिस के साथ परिवहन विभाग ने भी सीज कर लिया है।




















