जयपुर। कड़ाके की सर्दी के बीच मानसरोवर की धरती आस्था से पूरी तरह सरोबार नजर आई । शंखनाद, बैंड वादन की मधुर स्वर लहरियां और जय श्री श्याम के उद्घोष के साथ म्हारे घरा पधारो श्याम संस्था का महाकुंभ शुरू हुआ ।
यात्रा से पहले महामंडलेश्वर मनोहर दास महाराज ने बाबा श्याम के निशान की पूजा अर्चना कर मोरपंखी धारण करवा कर रथ और निशान की विशेष पूजा अर्चना की शाही लवाजमे के साथ 501 श्रद्धालु की निशान यात्रा थड़ी मार्केट वीर हनुमान मंदिर से रवाना होकर श्याम पार्क पहुंची संस्था के अध्यक्ष रतन कट्टा ने बताया की यात्रा का मुख्य आकर्षण रथ में सवार बाबा श्याम की झांकी देवी-देवताओं की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। बाबा श्याम का निशान लेकर श्रद्धालु बैंड बाजों की धुन के साथ बाबा श्याम का जयकारे लगाते भजन कीर्तन करते यात्रा में चल रहे थे ।
यात्रा के मार्ग पर स्वागत द्वार बनाए गए जगह—जगह पुष्प वर्षा कर जगह-जगह उनका स्वागत कर बाबा श्याम की आरती उतारी कीर्तन स्थल श्याम पार्क में पहुंचकर यात्रा का समापन हुआ इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारियों भक्तों ने बाबा श्याम की पूजा अर्चना कर महाआरती की इस मौके पर विशाल आतिशबाजी का भी आयोजन किया गया।
11 और 12 जनवरी को श्याम पार्क में बाबा श्याम का विशाल दरबार सजाकर भजन संध्या का आयोजन होगा । सत्संग स्थल को फूलों मालाओं,बाबा श्याम के पोस्टर, बैनर,रंगोली से आकर्षक रूप से सजाया गया है । लगातार दो दिनों तक महाकुंभ में देश के नाम चिन् भजन गायक बाबा श्याम के समक्ष अपनी भजनों की हाजिरी लगाएंगे ।




















