श्री रामानंदाचार्य महाप्रभु जयंती:सीतारामजी मंदिर छाटी चौपड़ में हुए अभिषेक पूजा के आयोजन

0
151

जयपुर। श्री रामानंद वैष्णव मंडल की ओर से गुलाबी नगरी में माघ मास में वैष्णव संप्रदाय के आराध्य जगद्गुरु स्वामी रामानंदाचार्य का 726वां जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया। उत्सव के पहले दिन सियाराम बाबा जी की बगीची, ढेहर के बालाजी मंदिर, सीकर रोड के महंत हरिशंकर वेदांती महाराज एवं रामानंद वैष्णव मंडल के भक्तों मंदिर श्री सीताराम जी छोटी चौपड़ में स्वामी रामानंदाचार्य महाराज का विद्वानों के सान्निध्य में महामंत्रों के बीच 31 किलो दूध से अभिषेक किया और पूजा-अर्चना की। इस मौके पर वैष्णव मंडल भक्तों की ओर से बधाई गान करते हुए उत्सव मनाया गया। आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

मन्दिर के नन्द किशोर शर्मा ने रामानंदाचार्य महाराज का पुष्पों से श्रंगार किया और मन्दिर को बादरवाल-पताकाएं और फूलों से सजाया गया।
इसके बाद सीताराम जी मंदिर में ही शोभायात्रा और कलश यात्रा ढेहर के बालाजी मंदिर के महंत हरिशंकर दास महाराज के सानिध्य में निकाली गई। जिसमें सैकड़ों संत-महात्मा और श्रद्धालु शामिल हुए।

सीताराम जी मंदिरपरिसर में शुरू हुई इस यात्रा में शामिल भक्त लोग श्री रामानंदाचार्य महाप्रभु के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। सीताराम सत्संग मण्डल के सत्यनारायण खंडेलवाल, मुकेश शर्मा के गाए बधाई गानों पर भक्त देर तक झूमें।

रामबाबू झालानी ने रामानन्द वंश हमारो है, हम सीताराम उपासी, सब मिलि आवोरी सजनी मंगल गाइये, माता सुशीला के भये सूत, बेगी बधावो जाइये बधाई, गुरु देव की गावो मगन रस तोष सुख पांवों, प्रगट भये स्वामी श्रीरामानंद, बाजै छै नोबत बाजा थाकै पुन्य सदन महाराज, राजकुमारी अग्रवाल, प्रेम देवी, गायत्री, कृष्णा अग्रवाल, चन्द्र कांता, उर्मिला झालानी, सुशीला शर्मा, सुनीता अग्रवाल, मधु झालानी, सावत्री, कृष्णा दुसाद आदि सखियों ने सर पर कलश रखकर और बधाई के थाल सजाकर मन्दिर परिसर में नृत्यगान कर खुशियां मनाई। मण्डल के मंत्री लक्ष्मीनारायण काकडेवाले ने बताया कि 11 जनवरी को दक्षिण मुखी हनुमान आटोमोबाइल नगर पर बधाई उत्सव मनाया जाएगा।

इस मौके पर फूलों से सजे भव्य रथ पर रामानंदाचार्य महाप्रभु की प्रतिमा आसीन की गई। वहीं आयोजन की कड़ी में 16 जनवरी को छठी महोत्सव सीताराम जी मंदिर छोटी चौपड़ में मनाया जाएगा।

श्री रामानंदाचार्य महाराज की 726वीं जयंती के अवसर पर शनिवार को सियाराम बाबा की बगीची ढेहर के बालाजी के महंत श्री हरि शंकर वेदांती महाराज ने भवानी निकेतन परिसर में 22 फरवरी को 108 कुंडीय श्री राम महायज्ञ के आयोजन की जानकारी दी। इस नव दिवसीय महायज्ञ में आहुतियां के माध्यम से देश-दुनिया के कल्याण की कामना की जाएगी।

आयोजन में प्रदेश सहित देश भर के संत महंत और श्रद्धालु भाग लेंगे। वेदांती महाराज ने बताया कि इस नव दिवसीय श्री राम महायज्ञ से पूर्व कलश यात्रा 21 फरवरी को निकाली जाएगी और कार्यक्रम का समापन 1 मार्च को होगा। इसमें विद्वान वैदिक आचार्यों के द्वारा विधिवत रूप से महामंत्रों से यजमान आहुतियां देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here