ज्वेलरी शॉप चोरी गैंग की मास्टरमाइंड गिरफ्तार

0
140
The mastermind of the jewelry shop theft gang has been arrested.
The mastermind of the jewelry shop theft gang has been arrested.

जयपुर। एयरपोर्ट थाना पुलिस ने ज्वेलरी शॉप में चोरी करने वाली महिला चोर गैंग की मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी महिला से पूछताछ में सामने आया है कि वह अपने महंगे शौक और मौज-मस्ती के लिए महिला चोर गिरोह का संचालन कर रही थी। पुलिस अब गिरोह में शामिल अन्य महिलाओं की तलाश में जुटी है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) संजीव नैन ने बताया कि तीन जनवरी को जगतपुरा बाजार स्थित श्याम ज्वैलर्स पर तीन महिलाएं खरीदारी के बहाने पहुंचीं और दुकानदार को बातों में उलझाकर चांदी की पायल की एक ट्रे चोरी कर फरार हो गईं। बाद में सामान मिलान के दौरान चोरी का पता चला, जिस पर पीड़ित के पुत्र ने एयरपोर्ट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच करते हुए महिला चोर गिरोह की मास्टरमाइंड नीरु उर्फ सोन्या (38) निवासी कोटा को गिरफ्तार किया। आरोपी को कोटा में दबिश देकर पकड़ा गया। उसके कब्जे से चोरी की गई चांदी की छह पायल बरामद की गई हैं।

पूछताछ में आरोपित नीरु ने अपनी रिश्तेदार महिलाओं मौसम और गुड्डी के साथ मिलकर चोरी की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है। आरोपी महिला ने बताया कि गिरोह कई राज्यों में ज्वेलरी शॉप पर दुकानदारों को बातों में उलझाकर सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर चुका है।

चोरी के माल को बेचकर वह अपने परिवार का खर्च चलाने के साथ मौज-मस्ती में पैसे उड़ाती थी। पुलिस के अनुसार यह गिरोह एयरपोर्ट इलाके के अलावा प्रतापनगर और झोटवाड़ा क्षेत्र में भी ज्वेलरी शॉप चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है। पुलिस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here