राजपूत छात्रावास के सामने बस पर पथराव

0
144

जयपुर। सिंधी कैंप थाना क्षेत्र के वनस्थली मार्ग पर एक निजी बस पर पथराव और चालक से मारपीट का मामला सामने आया है। राजपूत छात्रावास के सामने हुई इस घटना में बस के शीशे तोड़ दिए गए, जबकि चालक के साथ मारपीट की गई। बस मालिक की शिकायत पर सिंधी कैंप थाने में नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 जनवरी 2026 को सुबह करीब 9.30 बजे बस संख्या RJ 59 PA 0317 वनस्थली मार्ग से पोलोविक्ट्री की ओर जा रही थी। जैसे ही बस राजपूत छात्रावास के सामने पहुंची, वहां मौजूद करीब 10 से 15 युवकों ने बस को जबरन रुकवा लिया। आरोप है कि युवकों ने बस चालक छोटूराम के साथ मारपीट की और बस के शीशे तोड़ दिए। इसके बाद छात्रावास की छत से भी बस पर पत्थर फेंके गए, जिससे वाहन को भारी नुकसान पहुंचा।

घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। बस मालिक इन्द्राज सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि यह पूरी घटना अजीत सिंह निरमाण और रणवीर सिंह निरमाण के कहने पर करवाई गई। आरोप है कि दोनों व्यक्ति राजपूत छात्रावास के छात्रों को उकसाकर उनके बस रूट पर लगातार विवाद और झगड़े करवा रहे हैं। परिवादी के अनुसार रूट पर एक अन्य बस भी संचालित होती है और इसी रंजिश के चलते इस तरह की घटनाएं की जा रही हैं।

शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि इससे पहले 1 जनवरी 2026 को भी राजपूत छात्रावास के छात्रों ने बस चालक और कंडक्टर के साथ मारपीट की थी, लेकिन उसके बाद भी विवाद नहीं थमा। सिंधी कैंप थाना पुलिस ने परिवादी इन्द्राज सिंह पुत्र स्वर्गीय मूला राम, निवासी गणेश नगर बेनाड रोड जयपुर की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है तथा सभी आरोपियों की भूमिका की जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here