शातिर चोर बापर्दा गिरफ़्तार

0
42

जयपुर। वैशाली नगर थाना पुलिस ने शातिर चोर को बापर्दा गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि शातिर चोर विजेंद्र के खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में सूने मकानों में चोरी करने के कई मामले दर्ज है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित से चोरी का माल खरीदने व वारदात में शामिल अन्य सहयोगियों के बारे में गहनता से पूछताछ करने में जुटी है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम हनुमान प्रसाद ने बताया कि वैशाली नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शातिर चोर विजेंद्र सिंह मीणा वाला करणी विहार को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपित नशा करने का आदि है और नशे की पूर्ति के लिए मकानों की रैकी कर चोरी की वारदातों को अंजाम देता है। आरोपी ने घर के अंदर बच्चों को अकेला खेल देता , बातचीत शुरु की और उनकी मम्मी के बारे में पूछा ।

जिसके बाद शातिर बदमाश ने बच्चों को कहा की मम्मी सिलाई के कपड़े लेने गई है और चाय पीने के लिए कहा। दूध नहीं होने पर बदमाश ने बच्चों को दूध लेने भेजा और मम्मी के आने पर चाय बनाने का झांसा दिया। जैसे ही बच्चे दुकान पर गए आरोपी ने घर के अंदर जाकर कमरा बंद किया और चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाता था।

थानाधिकारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि 5 जनवरी 2026 को परिवादिया जसोदा कंवर (53) पत्नी पृथ्वी सिंह राजपूत लोसल ,सीकर हाल रणजीत नगर ने मामला दर्ज कराया था कि 23 दिसंबर 2025 को वो अपने किसी काम से बाहर गई हुई थी। तभी दोपहर करीब 3 बजे अज्ञात पुरुष घर पर आया और बच्चों को बहला-फुसला कर घर से बाहर दूध लेने के बहाने से भेज दिया।

आरोपी ने अलमारी का ताला तोड़ लॉकर में रखी दो कानों के टॉप्स सोने का लॉकेट, अंगूठी और 90 हजार रुपए नकद चोरी कर लिया और फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित को चिन्हित करते हुए पकडा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here