वकील का अपहरण कर फिरौती मांगने वाले सात बदमाश गिरफ्तार

0
65

जयपुर। सांगानेर थाना पुलिस ने वकील का अपहरण कर मारपीट कर फिरौती मांगने वाले सात बदमाशों को गिरफ्तार कर पीड़ित वकील को आरोपियों के चुगंल से मुक्त करवाते हुए वारदात का पर्दाफाश किया है। पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों ने अन्य लूटपाट की वारदातों के बारे में गहनता से पूछताछ करने में जुटी है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल ली गई कार, व मोबाइल फोन जब्त किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) संजीव नैन ने बताया कि सांगानेर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वकील का अपहरण करने के आरोप में शिवराज सैनी (25), फूल सिंह सैनी (26), रवि सैनी (20), पिंटू सैनी (25), बंटी राम सैनी (24), आशीष मीणा (25) और मलकेश सैनी (24) निवासी बामनवास सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी फूल सिंह सैनी जयपुर के महिंद्रा सेज में रहकर डीवी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की जॉब करता है।

बताया जा रहा है कि 10 जनवरी की रात वकील मानवेंद्र सिंह अपनी कार से मानसरोवर जा रहा था। इसी दौरान सांगानेर इलाके में कार टच होने पर आरोपियों ने पीड़िता का पीछा किया। इस पर मानवेंद्र घबरा गया और उसने अपनी कार सीताबाड़ी स्थित रॉयल एवेन्यू के पास ओर घुमा दी। लेकिन आगे गली बंद होने के कारण मानवेंद्र फंस गया।

तभी पीछा कर रहे बदमाशों ने मानवेंद्र को गली में दबोच लिया ओर अपनी कार में डालकर अपहरण ले गए। बदमाशों ने चलती कार में पीड़ित मानवेंद्र के साथ जमकर मारपीट की और धमकी देकर परिजनों और रिश्तेदारों से रुपए मंगवाने का दबाव बनाया। आरोपियों ने क्यूआर कोड भेजकर दोस्त ओर पत्नी से 16 हजार रुपए ऑन लाइन ट्रांसफर करवा लिए। इसके बाद भी शातिर बदमाश पीड़ित से रुपए मंगवाने का जोर डालते रहे।

पुलिस कंट्रोल रूम की सूचना पर सांगानेर थानाधिकारी लिखमाराम अपनी टीम के साथ वकील की क्षतिग्रस्त मिली कार के पास पहुंच गए। परिजनों से सम्पर्क होने पर क्यूआर कोड़ में आए नंबरों के आधार पर लोकेशन ट्रेस की गई। पीछा करते हुए पहुंची पुलिस टीम को जयपुर के वाटिका के पास रिंग रोड की स्लिप लेन में अंधेरे में एक कार खड़ी मिली। घेराबंदी कर कार को चैक किया गया तो उसमें किडनैप एडवोकेट बदहवास हालत में पड़े मिले। पुलिस ने मानवेंद्र को सुरक्षित दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here