क्रय-विक्रय सहकारी समिति का व्यवस्थापक 30 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

0
154
The manager of the buying and selling cooperative society has been arrested for accepting bribes.
The manager of the buying and selling cooperative society has been arrested for accepting bribes.

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की झुंझुनूं टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम सेवा सहकारी समिति ढंढार में कार्यरत व्यवस्थापक महिपाल सिंह को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक गोविंद गुप्ता ने बताया कि एसीबी झुंझुनूं को एक परिवादी ने शिकायत दी थी कि उसने अपने पिता और ताऊ सहित अन्य परिजनों की मूंग एमएसपी के तहत क्रय-विक्रय सहकारी समिति ढंढार में विक्रय के लिए तुलवाई कराई थी। इस दौरान व्यवस्थापक महिपाल सिंह ने प्रति क्विंटल 300 रुपये की रिश्वत की मांग की। परिवादी और उसके परिचितों की करीब 100 क्विंटल मूंग की तुलवाई कराई गई थी।

इसके अतिरिक्त, व्यवस्थापक द्वारा प्रति किसान शपथ-पत्र के नाम पर 5 हजार रुपये अलग से रिश्वत की मांग की जा रही थी। शिकायत मिलने पर एसीबी ने रिश्वत मांग का गोपनीय सत्यापन कराया, जिसमें व्यवस्थापक द्वारा परिवादी से कुल 30 हजार रुपये की रिश्वत मांगना प्रमाणित पाया गया। इसके बाद सोमवार को एसीबी झुंझुनूं टीम ने ट्रैप कार्रवाई करते हुए आरोपी को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।

एसीबी के अनुसार आरोपी महिपाल सिंह के पास से 30 हजार रुपये की रिश्वत राशि उसकी पहनी हुई जैकेट से बरामद कर ली गई है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here