जयपुर। जवाहर नगर थाना पुलिस ने 10 हजार रुपये के इनामी और लंबे समय से फरार चल रहे बदमाश इस्लाम उर्फ मासूम को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी वर्ष 2023 से फरार था और उस पर जयपुर के साथ-साथ दिल्ली में भी कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व संजीव नैन ने बताया जवाहर नगर थाना पुलिस ने 10 हजार रुपये के इनामी बदमाश इस्लाम उर्फ मासूम निवासी दिल्ली को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी इस्लाम शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके खिलाफ दिल्ली और जयपुर में नकबजनी, चोरी, डकैती सहित कई संगीन धाराओं में प्रकरण दर्ज हैं। आरोपी पूर्व में भी कई मामलों में जेल जा चुका है।
गौरतलब है कि 12 दिसंबर 2023 को जवाहर नगर निवासी मनमोहन हर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि परिवार सहित बाहर जाने के दौरान उनके फ्लैट का ताला तोड़कर अज्ञात बदमाशों ने चोरी की। चोर फ्लैट से करीब 2 से 2.5 लाख रुपये नकद, बड़ी मात्रा में सोने-चांदी के आभूषण, मोबाइल फोन, घड़ी सहित अन्य कीमती सामान चुरा ले गए। इस मामले में जवाहर नगर थाने में प्रकरण दर्ज किया गया था। पूर्व में इसके चार साथी गिरफ्तार किए जा चुके है।
जांच के दौरान सामने आया कि इस प्रकरण में वांछित आरोपी इस्लाम पुत्र मोहम्मद मासूम निवासी दिल्ली लंबे समय से फरार चल रहा था। पुलिस आयुक्त जयपुर पूर्व के आदेश से उस पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। गठित टीम ने लगातार प्रयास कर आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर चोरी गया माल बरामद करने के प्रयास कर रही है।



















