फूलों की पतंग में विराजे श्याम सरकार: भक्तों ने की जय जय कार

0
54
Lord Shyam is seated on a kite made of flowers.
Lord Shyam is seated on a kite made of flowers.

जयपुर। म्हारे घरा पधारो श्याम संस्था का वार्षिक उत्सव का तीसरे दिन सोमवार को भजन संध्या और पतंगों की झांकी के साथ समापन हुआ। अग्रवाल फार्म सेक्टर 113 के श्री श्याम पार्क में बाबा श्याम का पंचामृत अभिषेक कर फूलों से श्रृंगार किया गया। बाबा को गोटा आरी तारी की कारीगरी वाली नई पोशाक धारण कराई। केसर-चंदन से तिलक लगाया गया। बाबा श्याम के दरबार में रंग बिरंगी कलात्मक पतंगों की मनमोहक झांकी सजाई गई। तिल और गुड़ से बने व्यंजनों का भोग लगाया गया। छप्पन भोग की झांकी भी सजाई गई।

अध्यक्ष रतन कट्टा ने बताया कि भजन गायक मुकेश बागड़ा, कुमार गिरिराज, गोपाल सैन, राज राठौड़, महेश परमार, अजय शर्मा, तृप्ति लड्ढ़ा, हेमलता खंडेलवाल, मनोज शर्मा, निशा शर्मा, सागर शर्मा, सरोज धाकड़, विकास विजयवर्गीय एवं अन्य ने मेरे शीश के दानी का सारे जग में डंका बाजे…,मोर छड़ी लहराई रे रसिया ओ बालमा…जैसे भजनों से भजनों से बाबा श्याम का गुणगान किया। पुष्प वर्षा और इत्र वर्षा के मध्य सरस भजनों पर श्रोताओं ने भक्ति भाव से नृत्य किया।

पंकज महाराज, विष्णु महाराज, गोविंद महाराज, हरि शंकर वैष्णव ने ज्योत सेवा की। कलाकारों और विभिन्न श्याम सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों का दुपट्टा पहनाकर और स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मान किया गया। बाबा श्याम की महाआरती के साथ महोत्सव का विश्राम हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here