जयपुर। फरीदाबाद में आयोजित 34वीं राष्ट्रीय सीनियर, जूनियर, सब जूनियर एवं मास्टर्स इक्युपड एंड क्लासिक बेंच प्रेस प्रतियोगिता 2025-26 में जयपुर की खिलाड़ी पूनम पूनिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पॉवर लिफ्टिंग के सीनियर वर्ग में नया राष्ट्रीय कीर्तिमान स्थापित किया है।
सीनियर बालिका टीम का नेतृत्व कर रहीं पूनम पूनिया ने 69 किलोग्राम भार वर्ग में 135 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इसके साथ ही उन्होंने इसी भार वर्ग में पहले से मौजूद 127.5 किलोग्राम के राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नया रिकॉर्ड कायम किया। पूनम पूनिया की इस उपलब्धि पर खेल प्रेमियों और खेल संगठनों में खुशी की लहर है।
उनकी इस शानदार सफलता से न केवल जयपुर बल्कि राजस्थान का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन हुआ है। प्रतियोगिता में उनके दमदार प्रदर्शन के चलते उन्हें ‘स्ट्रॉन्ग वुमन ऑफ इंडिया’ का खिताब भी मिला। खेल जगत से जुड़े लोगों ने पूनम की मेहनत, अनुशासन और समर्पण की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।




















