जयपुर। विकसित भारत की संकल्पना को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत ‘विकसित भारत संसद–2026’ के अंतर्गत पीताम्बर फाउंडेशन के पोस्टर का भव्य विमोचन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कर-कमलों से पोस्टर का विमोचन किया।
समारोह में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना, पूर्व सांसद रामचरण बोहरा और जयपुर की पूर्व महापौर ज्योति खण्डेलवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने ‘विकसित भारत संसद–2026’ को राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक प्रभावी मंच बताया।
कार्यक्रम में ‘विकसित भारत’ अभियान से जुड़े प्रमुख संस्थापकों की सक्रिय भागीदारी रही। डॉ. महेश शर्मा, डॉ. राहुल पांडेय और डॉ. राजीव उपाध्याय ने मंच से ‘विकसित भारत संसद–2026’ की अवधारणा, उद्देश्य और भावी कार्ययोजना पर विस्तार से प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि यह मंच नीति निर्माण, नवाचार, सामाजिक सहभागिता और जनसंवाद के माध्यम से भारत को आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
वक्ताओं ने बताया कि ‘विकसित भारत संसद–2026’ का उद्देश्य युवाओं, विशेषज्ञों, जनप्रतिनिधियों और समाज के विभिन्न वर्गों को एक साझा मंच पर लाकर राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है।
कार्यक्रम के दौरान शिक्षा, उद्योग, रोजगार, सामाजिक समरसता और सुशासन जैसे विषयों पर ठोस पहल करने का आह्वान भी किया गया। समारोह में उपस्थित गणमान्य अतिथियों और प्रतिभागियों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे देश के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम बताया।




















