जयपुर। राजस्थान चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के तत्वावधान में तुर्की से आए खाद्य क्षेत्र के 16 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ चैम्बर भवन में विशेष मीट एंड ग्रीट एवं बी2बी इंटरैक्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। संवाद का उद्देश्य भारत–तुर्की के बीच खाद्य व्यापार, निर्यात-आयात सहयोग, निवेश संभावनाओं और दीर्घकालिक व्यावसायिक साझेदारी को बढ़ावा देना रहा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए चैम्बर अध्यक्ष डॉ. के. एल. जैन ने कहा कि राजस्थान का निर्यात आधार विविध और सशक्त है, जिसमें मसाले, दालें, अनाज, तिलहन, ग्वार गम, इसबगोल तथा वैल्यू-एडेड व प्रोसेस्ड फूड उत्पादों का प्रमुख योगदान है। उन्होंने बताया कि फूड प्रोसेसिंग, ऑर्गेनिक व एग्री-वैल्यू एडिशन जैसे उभरते क्षेत्र राज्य के निर्यात को नई दिशा देंगे। तुर्की प्रतिनिधिमंडल में मसाले, अनाज, प्रोसेस्ड व पैकेज्ड फूड से जुड़ी कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल रहे।




















