जयपुर। सांगानेर थाना पुलिस ने ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत कार्रवाई करते हुए दो शातिर बदमाशों को देशी कट्टे सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्तार बदमाशों से देसी कट्टे की खरीद-फरोख्त करने वाले गिरोह के बारे में गहनता से पूछताछ करने में जुटी है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से अन्य कई वारदात खुलने की संभावना जताई है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर(पूर्व) संजीव नैन ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत सांगानेर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए रत्नेश कुमार और आयुष कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया है और दोनो ही बिहार हाल प्रताप नगर जयपुर के रहने वाले है। पुलिस ने उनके पास से एक देशी कट्टा बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।




















