जयपुर। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी किशनपोल स्थित राजू मंगोड़ीवाला के आवास पहुंचीं, जहां उन्होंने कार्यकर्ताओ के साथ पतंग उत्सव में भाग लिया। इस दौरान उनका पारंपरिक रूप से स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने स्वयं पतंग उड़ाकर उत्सव का आनंद लिया और प्रदेशवासियों को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने वहां उपस्थित लोगों का अभिवादन करते हुए कहा कि मकर संक्रांति का त्योहार सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली लेकर आए, यही ईश्वर से उनकी कामना है।
मकर संक्रांति को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। रंग-बिरंगी पतंगों से सजा आसमान उत्सव की रौनक को और बढ़ा रहा था। पतंग उत्सव के दौरान माहौल उल्लासपूर्ण रहा और लोगों ने उत्साह के साथ पर्व मनाया।




















