जयपुर। मानसरोवर थाना इलाके में बुधवार देर शाम एक ढाबे के बेसमेंट में अचानक से आग लग गई। जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया। ढाबे के बेसमेंट से धुआं निकलता देख छत पर मौजूद अन्य कर्मचारी भाग कर नीचे आए और घटना की जानकारी पुलिस और दमकल विभाग को दी।
सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया। लेकिन इससे पहले एक युवक आग की चपेट में आ गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। शव पूरी तरह से जल जाने के कारण मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस इस मामले कई लोगों से पूछताछ भी कर चुकी है। लेकिन फिलहाल पुलिस के हाथ कोई सफलता नहीं लगी है।
थानाधिकारी लखन सिंह खटाना ने बताया कि थाना इलाके में स्थित रजत पथ पर राहुल कुमार सैन का गणेशम् नाम से ढाबा है। बुधवार देर शाम 7 बजे के करीब ढाबे का स्टाफ छत पर पतंगबाजी कर रहा था। इसी दौरान बेसमेंट से धुआं निकलता दिखाई दिया। स्टाफ भाग कर नीचे आया तो बेसमेंट में आग फेल चुकी थी। जिसके बाद स्टाफ ने घटना की जानकारी पुलिस और दमकल विभाग को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया और बेसमेंट में जाकर देखा तो एक युवक जला हुआ मिला।
जिसका चेहरा बुरी तरह से जल जाने के कारण उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई। आसपास से लोगों से पूछताछ में सामने आया है कि मृतक मानसिक रुप से कमजोर था। लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतक के परिजनों की तलाश शुरु कर दी है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि बेसमेंट में ढाबे की प्लास्टिक की कुर्सियां और टेबल रखी हुई थी। जिसमें आग लगी। लेकिन मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति वहां कैसे पहुंचा और आग कैसे लगी इसके कारणों का पता लगाया जा रहा है।




















