जयपुर। चाकसू थाना पुलिस ने वाहन चोरी के एक मामले का खुलासा करते हुए चोरी की मोटरसाइकिल सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से बाइक जब्त कर अन्य वाहन चोरी की वारदातों के संबंध में पूछताछ शुरू कर दी है।
उपायुक्त जयपुर दक्षिण राजर्षि राज ने बताया कि चाकसू इलाके में बजाज शोरूम के पास से 31 दिसंबर 2025 को एक अज्ञात बदमाश ने मोटरसाइकिल चोरी कर ली थी। पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। विशेष टीम के गठन के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राजेंद्र उर्फ गोलू सैनी (22) निवासी निवाई जिला को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद कर ली है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपित के खिलाफ निवाई थाने में मारपीट और चोरी सहित करीब चार मामले दर्ज हैं। पुलिस आरोपी से अन्य वाहन चोरी की वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है।




















